जांजगीर-चांपा : एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार दोपहर को हुआ. जब पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की तुरंत ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें : चिल्फी घाटी में सड़क हादसा, आपस में भिड़ी 2 कार, 7 घायल
जांजगीर-चांपा के खैजा भाठापारा में मोटरसाइकिल और पिकअप में टक्कर हो गई. ये हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ. हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 112 की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डभरा लाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.