जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात सामने आई है. रोज की तरह विनोद ट्रेडर्स के संचालक महावीर अग्रवाल 28 दिसंबर के शाम 7 बजे के करीब दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे. बुजुर्ग व्यापारी महावीर अग्रवाल स्कूटी से रेस्ट हाउस चंद्रपुर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोका. युवकों ने चंद्रहासिनी मंदिर जाने का रास्ता पूछा, व्यापारी ने युवकों को रुककर चंद्रहासिनी मंदिर जाने का रास्ता बताया.
इसी बीच मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने व्यापारी का बैग छीना और फरार हो गया, बैग में 2 लाख 50 हजार रुपये थे. व्यापारी ने घटना की जानकारी चंद्रपुर पुलिस थाने में दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पढ़ें-5 लाख का लोन देने के नाम पर महिला से करीब 53 लाख से ज्यादा की ठगी
आरोपियों की पतासाजी जारी
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जगह का निरीक्षण किया.पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.