जांजगीर-चांपा : पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी स्वतंत्रता दिवस भारी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जांजगीर-चांपा में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
'शहीदों का वंशज होने पर हमें गर्व है'
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को दोहराते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि 'शहीदों का वंशज होने पर हमें गर्व है'.
पढ़ें : ETV भारत की खबर पर मुहर : 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' बनेगा नया जिला
शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
मंत्री ने प्रदेश में संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी. साथ ही शासकीय विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित झांकी निकाली गई.