ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 64वीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को किया गया याद

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 64वीं पुण्यतिथि पर जांजगीर-चांपा के कलेक्टर और जिला सत्र न्यायाधीश ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान उनके भारत की स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया गया.

Tribute paid to freedom fighter barrister Thakur Chedilal
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:05 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:23 AM IST

जांजगीर-चांपा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर यशवंत कुमार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और भारतीय संविधान निर्माण समिति में बैरिस्टर साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. समाज के विकास के लिए किए गए उनके कार्य अनुकरणीय और प्रासंगिक हैं. इस दौरान कचहरी चौक के बैरिस्टर परिसर में पौधे भी रोपे गए.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को किया गया याद

बता दें कि हर साल ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर की जयंती पर भव्य आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए कई आंदोलनों में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का अहम योगदान रहा है. इसके लिए उन्हें याद किया जाता है. छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के खास सहयोगियों में भी उनका नाम आता है.

आजादी में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का योगदान अहम

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी अहम योगदान था. छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भी उन्हें ट्वीट के जरिए याद किया है. उन्होंने लिखा है कि सिद्धहस्त लेखक, पत्रकार, कर्मठ नेता और स्वाधीनता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन. बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन के समय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल ने ‘सेवा समिति‘ के माध्यम से युवकों को संगठित किया. युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन महात्मा गांधी के आह्वान पर वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए.

जांजगीर-चांपा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर यशवंत कुमार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और भारतीय संविधान निर्माण समिति में बैरिस्टर साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. समाज के विकास के लिए किए गए उनके कार्य अनुकरणीय और प्रासंगिक हैं. इस दौरान कचहरी चौक के बैरिस्टर परिसर में पौधे भी रोपे गए.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को किया गया याद

बता दें कि हर साल ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर की जयंती पर भव्य आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए कई आंदोलनों में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का अहम योगदान रहा है. इसके लिए उन्हें याद किया जाता है. छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के खास सहयोगियों में भी उनका नाम आता है.

आजादी में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का योगदान अहम

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी अहम योगदान था. छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भी उन्हें ट्वीट के जरिए याद किया है. उन्होंने लिखा है कि सिद्धहस्त लेखक, पत्रकार, कर्मठ नेता और स्वाधीनता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन. बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन के समय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल ने ‘सेवा समिति‘ के माध्यम से युवकों को संगठित किया. युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन महात्मा गांधी के आह्वान पर वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.