ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में टीआई ने छुट्टी नहीं दी तो आरक्षक ने कर दी पिटाई - एसपी पारुल माथुर

जांजगीर-चांपा में छुट्टी नहीं मिलने से नाराज आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. मामला जिले के मूलमुला थाने का है. घटना के बाद एसपी पारुल माथुर ने आरक्षक को लाइन अटैच किया है. वहीं मामले की जांच करने की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को सौंपी है.

Constable beat TI in Janjgir Champa
टीआई ने छुट्टी नहीं दी तो आरक्षक ने कर दी पिटाई
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:58 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के आदर्श थाना माने जाने वाले मुलमुला थाने में शुक्रवार को हुई एक घटना ने पुलिस प्रशासन की फजीहत करा दी है. दरअसल छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. आरक्षक ने टीआई से 2 घंटे की छुट्टी मांगी थी. इसपर टीआई ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए मना कर दिया. इससे नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. एसपी ने आरक्षक को अनुशासनहीनता और अभद्र आचरण का दोषी पाते हुए लाइन अटैच किया है.

टीआई ने छुट्टी नहीं दी तो आरक्षक ने कर दी पिटाई

टीआई ने मामले की जानकारी एसपी को दी
दरअसल मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू और थाने में पदस्थ आरक्षक रामचरण सिंह ठाकुर के बीच गुरुवार की देर शाम जोरदार हाथापाई हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक आरक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर थाना प्रभारी पर गुस्सा उतार दिया. बीच-बचाव कर वहां के स्टाफ ने दोनों को अलग किया. मामले की शिकायत थाना प्रभारी ने एसपी को की है.

कोरबा में लॉकडाउन के बीच 17 लीटर महुआ शराब जब्त

एएसपी को मिला जांच का जिम्मा

बिलासपुर बॉर्डर के चेक पोस्ट में आरक्षक राम चरण सिंह ठाकुर की ड्यूटी लगी हुई है. आरक्षक ने थाना प्रभारी से छुट्टी मांगी. प्रभारी उमेश साहू ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर आरक्षक तैश में आ गया और थाना प्रभारी से भिड़ गया. इस बीच मारपीट की घटना भी हुई. घटना की शिकायत एसपी पारुल माथुर तक पहुंची. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है.

जांजगीर-चांपा: जिले के आदर्श थाना माने जाने वाले मुलमुला थाने में शुक्रवार को हुई एक घटना ने पुलिस प्रशासन की फजीहत करा दी है. दरअसल छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. आरक्षक ने टीआई से 2 घंटे की छुट्टी मांगी थी. इसपर टीआई ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए मना कर दिया. इससे नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. एसपी ने आरक्षक को अनुशासनहीनता और अभद्र आचरण का दोषी पाते हुए लाइन अटैच किया है.

टीआई ने छुट्टी नहीं दी तो आरक्षक ने कर दी पिटाई

टीआई ने मामले की जानकारी एसपी को दी
दरअसल मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू और थाने में पदस्थ आरक्षक रामचरण सिंह ठाकुर के बीच गुरुवार की देर शाम जोरदार हाथापाई हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक आरक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर थाना प्रभारी पर गुस्सा उतार दिया. बीच-बचाव कर वहां के स्टाफ ने दोनों को अलग किया. मामले की शिकायत थाना प्रभारी ने एसपी को की है.

कोरबा में लॉकडाउन के बीच 17 लीटर महुआ शराब जब्त

एएसपी को मिला जांच का जिम्मा

बिलासपुर बॉर्डर के चेक पोस्ट में आरक्षक राम चरण सिंह ठाकुर की ड्यूटी लगी हुई है. आरक्षक ने थाना प्रभारी से छुट्टी मांगी. प्रभारी उमेश साहू ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर आरक्षक तैश में आ गया और थाना प्रभारी से भिड़ गया. इस बीच मारपीट की घटना भी हुई. घटना की शिकायत एसपी पारुल माथुर तक पहुंची. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.