जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने विधानसभा में विकासखंड शिक्षा कार्यालय अकलतरा में भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और मनमानी का मामला उठाया था.
इस मामले में संबंधित कार्यालय के लिपिकों ने उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद कार्रवाई की गई है.
तीन लिपिकों को किया गया निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड के लिपिक विकास मसीह, महेन्द्र हंसा और भुवन सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के बाद की है.