जांजगीर-चांपा: जिले मे 16 मार्च को मोबाइल दुकान में हुए 6 लाख 50 हजार की चोरी का खुलाशा पुलिस ने कर लिया है. मामले में दो आरोपियों को 51 नग मोबाइल समेत चोरी में इस्तेमाल की गई अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
16 मार्च को मोबाइल दुकान में 6 लाख 50 हजार की चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो आरोपी मोबाइल बेचने के फिराक मे ग्राहक ढूंढ रहे हैं. सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
7 लाख का सामान जब्त
पहले आरोपी का नाम काशीराम बताया जा रहा है जो पामगढ़ का रहने वाला है वहीं दूसरे आरोपी का नाम दिलीप बताया जा रहा है जो सिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने काशीराम और दिलीप के पास से 51 नग मोबाइल समेत चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक, दुकान का शटर तोड़ने मे प्रयुक्त हथियार, सीसी टीवी कैमरा जब्त किया है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है.