जांजगीर-चांपा: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने से ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. पामगढ़ विकासखंड में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है, पामगढ़ के सिल्ली और हिर्री के बाद भैंसों ग्राम पंचायत में अतिक्रमण बड़ी चुनौती बन गया है. तहसीलदार ने जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.
पामगढ़ जनपद पंचायत में इन दिनों बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. शासकीय भूमि में काबिज लोगों के कारण नवनिर्वाचित सरपंचों के पास पंचायत में निर्माण कार्य करने के लिए सरकारी जमीन ही नहीं है. यही वजह है कि कई सरपंच अपनी मांग लेकर उच्च अधिकारियों के पास पहुंचे.
जमीन की जरूरत है
पामगढ़ के तहसीलदार जयश्री पथे ने बताया कि हाल में हिर्री और सिल्ली गांव में अतिक्रमण हटाया गया है. लेकिन भैसों ग्राम पंचायत के सरपंच की ओर से शिकायत मिलने से पता चला है कि यहां 400 से 500 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. ऐसे में यहां सोसाइटी के भवन निर्माण के लिए जमीन नहीं है. गौठान और स्टेडियम बनाने के लिए उन्हें दो दर्जन एकड़ से अधिक जमीन की जरूरत है.
तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने दिया आश्वासन
इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अब ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और सरपंच प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि इस संबंध में ETV भारत ने तहसीलदार जयश्री पथे से बात की, तो उनका कहना था कि 'इस मामले में पटवारी को मौके पर आकलन करने का आदेश दिया है और जैसे रिपोर्ट आएगी इस पर कार्रवाई करेंगे'.