जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने और जनहित की योजनाओं को अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिये.
पढ़ें - तीन महीने के लिए टली यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, नए साल में शुरू होने की उम्मीद
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री ने प्रदेश में व्याप्त रोड की समस्याओं को स्वीकार किया और निराकरण की बात कहीं. साथ ही उन्होंने जेलों में कैदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के सवाल पर कहा कि, 'जिला हॉस्पिटल से समन्वय कर व्यवस्था करेंगे'.