जांजगीर चांपा: कोरोना की जांच के लिए जांजगीर चांपा में आरटीपीसीआर लैब की शुरुआत कर दी गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस लैब को शुरू करने के लिए अत्याधुनिक मशीन और टेक्नीशियन की भर्ती कर ली है. सीएमएचओ ने दावा किया है कि जिले के आरटीपीसीआर लैब से एक दिन में 300 सैंपल की जांच की जा सकेगी.
जांजगीर में कोरोना का कहर: कोविड 19 महामारी ने देश-विदेश के साथ जांजगीर चांपा जिला में कहर बरपाया है. जिले में दर्जनों लोगों की मौत सही समय पर जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण भी हुई है. कोविड के इस भयावह रूप को देखने के बाद जिला प्रशासन ने कोविड 19 की जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब लगाने की तैयारी की. अब यह लैब तैयार हो गई है.
कहां खुली है लैब: जांजगीर जिला अस्पताल परिसर में आरटीपीसीआर लैब शुरू की गई है. अत्याधुनिक मशीन और लैब टेक्निशियन की भर्ती भी की गई है. अब कोरोना जांच के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाएगी. पहले कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए कम से कम 3 दिन का इंतजार करना पड़ता था. जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इस लैब से जिलेवासियों को राहत और सुविधा मिलने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: Corona Third Wave: जांजगीर चांपा में सबकुछ बंद, कोरोना संक्रमण को लेकर DM का आदेश
आरटीपीसीआर लैब की जरूरत: कोरोना की पहली लहर से ही जिले में आरटीपीसीआर लैब की जरूरत महसूस की जा रही थी. पहले इस रिपोर्ट के लिए रायगढ़ और बिलासपुर पर निर्भर रहना पड़ता था. रिपोर्ट मिलने में देरी होती थी. जिसके कारण कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान करने में समय लगता था.
रोज 300 टेस्ट की सुविधा: लोगों की सुविधा को देखते हुए जांजगीर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर लैब की योजना बनाई. अब टेक्निकल स्टाफ के साथ प्रारभिक जांच के लिए लैब शुरू कर दी गई है. जांजगीर सीएमएचओ आर के सिंह ने बताया कि इस लैब से 300 लोगों का रोज टेस्ट किया जाएगा.