जांजगीर-चांपा : जिले में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे किसान से 49 हजार रुपए लूट लिए, लेकिन ये वारदात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, सक्ती जिला सहकारी बैंक से रुपए निकालने के बाद किसान ने अपने गांव जाजंग जाने के लिए एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी थी, जिसके बाद बाइक सवार पास के गांव में पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश तेजी से आए और पेट्रोल पंप पर खड़े किसान के हाथ से 49 हजार रुपए से भरा झोला छीनकर फरार हो गए.
सक्ती पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सहायक उपनिरीक्षक के.के. गुप्ता ने बताया कि, 'CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा'.