जांजगीर-चांपा: डभरा नगर पंचायत में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र ने लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर लोगों से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने और हेलमेट का प्रयोग करने का अपील किया गया. ताकि लोगों सेफ ड्राइविंग कर सके.
ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन के कागजात, बीमा लाइसेंस होना जरूरी है. साथ ही वाहन चालकों को तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई. वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियमों को समझाने के लिए चन्द्रपुर एसडीओपी बीएस खूंटिया और टीआई जितेंद्र बंजारे पुलिस जवानों के साथ मुस्तैद रहे. साथ ही सड़क पर जा रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं दो पहिया वाहन में तीन सवारी वालों और अन्य लोगों को शपथ पत्र भरवाकर चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया.
पढ़े: रायपुर: स्मार्ट जैकेट से कंट्रोल होगा यातायात, ट्रैफिक सिग्नल के साथ बदलता है रंग
बता दें कि डभरा सड़क मार्ग व्यस्त सड़क मार्ग है. इस सड़क पर रोज भारी गाड़ियों का आना जाना रहता है. डभरा पुलिस की ओर से सभी चौक चौराहों में जाकर आम जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया और जागरूक किया गया, कि शराब पीकर और बिना हेलमेट के बाइक चलाने से उनकी जान खतरे में पड़ सकती है.