ETV Bharat / state

सक्ती में मातम में बदल गई खुशियां - सक्ती न्यूज

सक्ती में युवकों की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. सभी युवक शादी में गए थे और वापस लौट रहे थे.

सक्ती सड़क हादसा
सक्ती सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:55 PM IST

सक्ती: सक्ती में सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. गुरुवार को भी खरसिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं.

सक्ती में सड़क हादसा

यह भी पढ़ें: तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए 12 यात्री ट्रेन कैंसिल

कैसे हुआ हादसा: सक्ती के खरसिया मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई. ग्राम बड़गढ़ के पास हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार एनएच 49 मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार में 10 युवक सवार थे. वो बाराती बनकर दूल्हे की तरफ से गए हुए थे. बारात कोरबा जिले के बेला कछार से खरसिया क्षेत्र के ग्राम उल्दा गई हुई थी. बारात से वापसी के दौरान दूल्हे के दोस्त कार में सवार होकर निकले थे. कुछ ही दूर में ग्राम बड़गढ़ के पास ये हादसा हो गया.

2 युवकों की मौत: घटना के वक्त कई युवक नशे की हालत में थे. घायल युवकों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया है.

बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर: इस हादसे में घायल 10 बारातियों में से दो की मौत हो चुकी है. 7 गंभीर रूप से घायल हैं. एक घायल की हालत स्थिर है. देर शाम तक सभी घायलों को आसपास के बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.

सक्ती: सक्ती में सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. गुरुवार को भी खरसिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं.

सक्ती में सड़क हादसा

यह भी पढ़ें: तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए 12 यात्री ट्रेन कैंसिल

कैसे हुआ हादसा: सक्ती के खरसिया मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई. ग्राम बड़गढ़ के पास हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार एनएच 49 मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार में 10 युवक सवार थे. वो बाराती बनकर दूल्हे की तरफ से गए हुए थे. बारात कोरबा जिले के बेला कछार से खरसिया क्षेत्र के ग्राम उल्दा गई हुई थी. बारात से वापसी के दौरान दूल्हे के दोस्त कार में सवार होकर निकले थे. कुछ ही दूर में ग्राम बड़गढ़ के पास ये हादसा हो गया.

2 युवकों की मौत: घटना के वक्त कई युवक नशे की हालत में थे. घायल युवकों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया है.

बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर: इस हादसे में घायल 10 बारातियों में से दो की मौत हो चुकी है. 7 गंभीर रूप से घायल हैं. एक घायल की हालत स्थिर है. देर शाम तक सभी घायलों को आसपास के बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.