जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के आउटर से होकर गुजरने वाला एनएच 49 राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है (Road accident in Munund road of Janjgir Champa ). पीएमजीएसवाई की सड़क और नेशनल हाइवे में कोई संकेतक नहीं लगने से आज बड़ा हादसा हुआ है (Janjgir Champa latest news). यहां अपनी बेटी और भतीजी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही महिला को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने ठोकर मार दिया. स्कूटी सवार महिला और उसकी भतीजी को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया (Road accidents increase in Janjgir Champa).
हादसे में छात्रा घायल: वहीं एक छात्रा सड़क से दूर जा कर गिर गई. इस दुर्घटना में नवादानी सराफ की घटनास्थल में ही मौत हो गई. केंद्रीय विद्यालय की छात्रा वैष्णवी सराफ गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है.
हादसे के बाद हरकत में जांजगीर चांपा पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ कारवाई शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में जिंदा जला ड्राइवर
लगातार बढ़ रहे हादसे: जांजगीर चांपा में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाइवे को शहर से दूर बना दिया गया है लेकिन दो अलग अलग सड़कों के मिलने वाले स्थानों में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण दिन ब दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है. जांजगीर चांपा में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने जांजगीर चांपा यातायात विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.