जांजगीर-चांपा : शहर में गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
ध्वजारोहण के बाद मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
शहीदों के परिजनों का सम्मान
विभागीय झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जीवंत जानकारी लोगों को दी गई. समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों सहित मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया गया.