जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाने के लिए जांजगीर चांपा जिले में भी तैयारी पूरी कर ली गई है.जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान को पंडाल और लाइट से सजा दिया गया है. विभागीय स्टॉल के साथ स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी राज्योत्सव कार्यक्रम में देखने मिलेगी. राज्योत्सव में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के साथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सांसद के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.Chhattisgarh Rajyotsava 2022
राज्य सरकार की योजनाओं के लग रहे स्टॉल: जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विभागीय स्टाल लगाए जा रहे है. राज्योत्सव में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.Rajyotsava Preparations completes in Janjgir
CG Rajya Alankaran Award: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा
1 नवंबर को आयोजित होंगे मनोरंजक कार्यक्रम: 1 नवंबर को राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. इनमें दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक स्कूल छात्र -छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. शाम 5 बजे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. शाम 6 बजे छतीसगढ़ी लोक प्रस्तुति स्थानीय कलाकरों द्वारा, 7.30 बजे लोक कलाकार - हृदय नाथ अनंत द्वारा सतनाम संस्कृति और संगीत अकादमी छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति और 9.30 बजे स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा.