जांजगीर-चांपा: जांजगीर नैला रेलवे स्टोशन के सामने रेलवे पुलिस, राजस्व अमला और नगर पालिका के अमले ने पिछले कई साल से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके ठेले और गुमठियों को सड़क किनारे से हटाने की कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. गौरतलब है कि कई साल से फुटकर विक्रेता गुमठी लगाकर व्यापार कर रहे थे, जिसकी वजह से स्टेशन परिसर में लोगों को वाहन की पार्किंग के साथ ही आवागमन में परेशानी होती थी.
इस मामले में रेलवे की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे. गुरूवार को रेलवे पुलिस, राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम ने बेजा कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाया.
पढ़ें- जांजगीर चांपा: शहरों के धूम से दूर गांवों में इस अंदाज में मनाया जा रहा नवरात्र का पर्व
व्यापरियों पर की जा रही कार्रवाई
इस दौरान लगभग दो दर्जन ठेले और गुमठियों को तोड़ दिया गया. इस दौरान अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा. मामले में अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन पर बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.