जांजगीर-चांपा: जिला मुख्यालय जांजगीर में किसान सम्मेलन में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है. किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि जांजगीर चांपा जिले में प्रदेश का अगला मेडिकल कॉलेज खुलेगा. उन्होंने चंद्रपुर क्षेत्र में 3 नहरों के संधारण कार्यों की स्वीकृति की भी घोषणा की. इसके अलावा जिले के महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब के सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कर पर्यटकों, आम जनता को समर्पित किया. साथ ही जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की भी सौगात दी.
पढ़ें : जांजगीर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल LIVE
'किसानों को गुमराह कर रही विपक्ष'
भूपेश बघेल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'हमने सेंट्रल पूल में 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की मांग केन्द्र सरकार से की थी, लेकिन केंद्र ने केवल 24 लाख मीट्रिक टन चावल ही लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान बोनस को लेकर विपक्ष जिस तरीके से हमलावर है, वह किसानों को गुमराह करने वाला है. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जिस तरह से गरीबों के चावल में धांधली का आरोप लगा था, वहीं किसान बोनस में ठगी करने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि हमने किसानों को तीन किस्तों में बोनस की राशि प्रदान कर दी है और अगली किस्त भी प्रदान कर दी जाएगी'.
'बीजेपी वादाखिलाफी के कारण गिर गई'
सीएम ने इस मामले को षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि, 'जिस तरह पिछली सरकार किसानों के बोनस में वादाखिलाफी के कारण गिर गई थी. किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. उसी तरह वर्तमान विपक्ष भी किसानों के बोनस को लेकर लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. ताकि किसानों को बरगलाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो गोबर भी खरीद रहे हैं और किसानों के हित के लिए लगातार प्रयास भी कर रहे हैं'. किसान सम्मेलन के पहले मुख्यमंत्री ने 292 करोड़ 10 लाख रुपए के 419 कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने 820 करोड़ 93 लाख के 836 कार्यों का भूमिपूजन किया.