जांजगीर-चांपा : KSK पॉवर महानदी प्लांट में मजदूरों के 2 गुटों के बीच विवाद गहरा गया है. इस वजह से प्लांट में 14सौ मेगावाट बिजली उत्पादन ठप है. इसका असर पड़ोसी राज्यों को दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति पर पड़ रहा है.
दरअसल, प्लांट में मजदूरों के दो गुट बंट गए हैं. इनके बीच आए दिन विवाद की स्थिति रहती है. दोनों गुटों के लोगों पर मारपीट, बलवा जैसे संगीन अपराधों का मामला थाने में दर्ज है. पहले से प्लांट प्रबंधन कई समस्याओं से जूझ रहा है. हाल ही में प्लांट के बिकने की खबर भी सामने आई थी, लेकिन ताजा मामले ने एक बार फिर पॉवर प्लांट के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.
पढ़ें: रायपुर : 'संभल कर करें गणपति विर्सजन, कहीं भोपाल जैसा हाल न हो जाए'
ज्यादा दिन तक प्लांट बंद होने की स्थिति में स्थानीय रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर मजदूर और कर्मचारी यहां भू-विस्थापित और आस-पास के लोग ही हैं.