जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के सक्ती को नया जिला बनाया गया है. एक अप्रैल को सीएम भूपेश बघेल जांजगीर के सक्ती का दौरा करेंगे. लेकिन सीएम के दौरे से पहले यहां कांग्रेसियों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. सक्ती नगर के चारों तरफ केवल नेताओ के पोस्टर ही नजर आ रहें हैं. अगर लगे हुए पोस्टरों पर गौर किया जाए तो एक बार फिर सीएम भूपेश ओर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के समर्थकों के बीच गुटबाजी ओर खींचतान दिख रही है. सक्ती में कई जगहों पर सीएम समर्थकों के पोस्टर निकालकर डॉ महंत के समर्थकों के पोस्टर लगाए जा रहे थे वहीं अगर बात करे कार्यक्रम स्थल की तो वहां मंच के सामने केवल भूपेश समर्थक के ही बड़े-बड़े पोस्टर देखने को मिल रहे हैं.
टेंशन में अधिकारी: इधर दूसरी ओर सीएम के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे कलेक्टर एसपी सहित जिले के कई अधिकारी टेंशन में नजर आ रहें हैं. सीएम के सक्ती आगमन पर ग्राम नंदेली के पूर्व सरपंच ने परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है. पूर्व सरपंच ने मांग पूरी नहीं होने की सूरत में आत्मदाह की चेतावनी दी है.वहीं दूसरी ओर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापना को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है.
गोंडवाना समाज के लोगों ने अधिकारियों को पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि, जिस जगह बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापित की जा रही है. वहां पहले से उनके भगवान की मूर्ति स्थापित है और उसके बगल में बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है. इसलिए उन्होंने अन्यंत्र मूर्ति को स्थापित करने की मांग की थी मगर स्थान में परिवर्तन नहीं किया गया है. जिसके चलते कार्यक्रम के दौरान उनका विरोध देखने को मिल सकता है.