ETV Bharat / state

मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुआ डभरा-खरसिया मार्ग - लोक निर्माण विभाग

डभरा से खरसिया तक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत को लेकर कई बार शासन और प्रशासन को अवगत कराया है. लेकिन सड़क की हालत अब भी जस की तस है.

poor condition of dabhra-kharsia road
डभरा से खरसिया की सड़क
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 9:53 PM IST

जांजगीर-चांपा: गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है. एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं जांजगीर-चांपा जिले में सरकारी दावे उल्टे साबित हो रहे हैं. जिले के डभरा ब्लॉक और तहसील मुख्यालय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का हृदय स्थल है, इसके बावजूद यहां मौजूद सड़क की हालत बेहद जर्जर है.

डभरा से खरसिया की सड़क

बेमौसम बारिश से जहां सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाती है. तो गर्मी के दिनों में यहां धूल के गुब्बारे उड़ते हैं. डभरा से खरसिया की दूरी 24 किलोमीटर है. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

poor condition of dabhra-kharsia road
गड्ढे में फंसा ट्रक

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

ग्रामीणों कहना है कि सड़क में जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जिस कारण गड्ढे में पानी और कीचड़ भरा हुआ है. जो जानलेवा साबित हो रहा है. सड़क के गड्ढे इतने गहरे हैं कि रोजाना यहां भारी वाहन जैसे कैप्सूल ट्रक, हाइवा गड्ढे में फंस रहे हैं. दुपहिया वाहन चालक और साइकिल सवार गिर रहे हैं.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: डभरा से खरसिया सड़क मार्ग की हालत जर्जर

मरीजों को होती है परेशानी

डभरा से खरसिया सड़क पर हर रोज कई भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. खराब सड़क की वजह से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

poor condition of dabhra-kharsia road
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

शासन-प्रशासन को कराया गया अवगत

सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग और आसपास के ग्रामीण कई बार शासन और प्रशासन का ध्यान इस ओर ला चुके हैं. कभी चक्काजाम तो कभी आंदोलन के जरिए स्थानीय लोग कई बार शासन से सड़क की मांग कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों ने सड़क की मरम्मत और डामरीकरण की ओर अब तक कोई पहल नहीं की है.

जांजगीर-चांपा: गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है. एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं जांजगीर-चांपा जिले में सरकारी दावे उल्टे साबित हो रहे हैं. जिले के डभरा ब्लॉक और तहसील मुख्यालय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का हृदय स्थल है, इसके बावजूद यहां मौजूद सड़क की हालत बेहद जर्जर है.

डभरा से खरसिया की सड़क

बेमौसम बारिश से जहां सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाती है. तो गर्मी के दिनों में यहां धूल के गुब्बारे उड़ते हैं. डभरा से खरसिया की दूरी 24 किलोमीटर है. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

poor condition of dabhra-kharsia road
गड्ढे में फंसा ट्रक

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

ग्रामीणों कहना है कि सड़क में जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जिस कारण गड्ढे में पानी और कीचड़ भरा हुआ है. जो जानलेवा साबित हो रहा है. सड़क के गड्ढे इतने गहरे हैं कि रोजाना यहां भारी वाहन जैसे कैप्सूल ट्रक, हाइवा गड्ढे में फंस रहे हैं. दुपहिया वाहन चालक और साइकिल सवार गिर रहे हैं.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: डभरा से खरसिया सड़क मार्ग की हालत जर्जर

मरीजों को होती है परेशानी

डभरा से खरसिया सड़क पर हर रोज कई भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. खराब सड़क की वजह से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

poor condition of dabhra-kharsia road
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

शासन-प्रशासन को कराया गया अवगत

सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग और आसपास के ग्रामीण कई बार शासन और प्रशासन का ध्यान इस ओर ला चुके हैं. कभी चक्काजाम तो कभी आंदोलन के जरिए स्थानीय लोग कई बार शासन से सड़क की मांग कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों ने सड़क की मरम्मत और डामरीकरण की ओर अब तक कोई पहल नहीं की है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.