ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड डबल मर्डर केस, एक तरफा प्यार में नाबालिग बने अपराधी - ब्लाइंड डबल मर्डर

Police Solved Mystery Of Blind Bouble Murder जांजगीर चांपा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 36 घंटे के अंदर सुलझा ली है. इस हत्याकांड में दो नाबालिगों की हत्या हुई थी.जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें से दो नाबालिग हैं.blind double murder in Janjgir champa

Police solved mystery of blind double murder
36 घंटे में पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड डबल मर्डर की गुत्थी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 3:47 PM IST

36 घंटे में पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड डबल मर्डर की गुत्थी

जांजगीर चांपा : कच्ची उम्र में एक तरफा प्यार कितना जानलेवा साबित हो सकता है.इसकी बानगी जांजगीर चांपा में देखने को मिली है.जहां 9 जनवरी के दिन दो नाबालिग युवकों का शव मिला.ब्लाइंड डबल मर्डर के इस केस से पुलिस महकमा हरकत में आया. मृतकों की पहचान सलखन गांव में रहने वाले युवकों के रूप में की.दोनों ही मृतकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई थी.पुलिस ने शवों की शिनाख्त होने के बाद अपनी पड़ताल शुरु की.

गांव के सीसीटीवी से मिला सुराग : जिस गांव में दोनों मृतक रहते थे. वहां के सीसीटीवी को खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग मिले.इसके बाद मृतकों की मोबाइल की जांच पड़ताल की गई.मौत से पहले मृतकों ने जिन लोगों से बात की थी.उनमें से संदेहियों को हिरासत में पुलिस ने पूछताछ शुरु की.जिसमें संदेही युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया.

एकतरफा प्यार में हत्या : पुलिस के मुताबिक आरोपियों में 3 नाबालिग और 2 बालिग हैं. हत्या का मुख्य कारण एक तरफा प्यार है. मृतक राजेश यादव अपने स्कूल की एक छात्रा से एक तरफ़ा प्रेम करता था और दीपक टंडन उसका साथी था. राजेश यादव के गतिविधि को लेकर आरोपी विरोध करते थे. इसके बाद भी सुधार नहीं आने पर सभी ने मिलकर राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

''7 जनवरी को लड़की से मिलाने के लिए रात 10 बजे बरभाठा नहर के पास मिलने के लिए फोन कर आरोपियों ने राजेश को बुलाया.राजेश के साथ उसका साथी दीपक टंडन भी आया. इसके बाद आरोपियों ने साथियो के साथ मिलकर दोनों किशोरों पर लोहे की राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. एक युवक को नहर में दबाकर दूसरे को भी एक किलोमीटर दूर पैरा में छुपाया. उनके बाइक को तालाब में छिपा दिया.आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल बंद कर दिया था.'' विजय अग्रवाल, एसपी



नाबालिगों के अपराध करने से पुलिस परेशान : एसपी ने हत्या जैसी घटना में नाबालिगों के शामिल होने पर चिंता भी जाहिर की है. एसपी के मुताबिक आज कल कम उम्र में बच्चे बड़ी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बच्चों कि मनोदशा को समझने के लिए पालकों के साथ शिक्षकों को भी बातचीत करने की आवश्यकता है.जिससे बच्चों के अंदर क्या चल रहा है उसका पता लगाकर उसके निराकरण निकलने की आवश्यकता है. इस मामले ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस का कहर, राहगीरों को कुचलते हुए पेड़ से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत
जांजगीर चांपा का रामनामी समाज, जिनके रोम रोम में बसे हैं राम, अब अयोध्या धाम जाने की हैं उम्मीदें
BJP नेता असीम राय हत्याकांड का दंतेवाड़ा कनेक्शन, वेपन सप्लायर सोनू की ऐसे हुई गिरफ्तारी

36 घंटे में पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड डबल मर्डर की गुत्थी

जांजगीर चांपा : कच्ची उम्र में एक तरफा प्यार कितना जानलेवा साबित हो सकता है.इसकी बानगी जांजगीर चांपा में देखने को मिली है.जहां 9 जनवरी के दिन दो नाबालिग युवकों का शव मिला.ब्लाइंड डबल मर्डर के इस केस से पुलिस महकमा हरकत में आया. मृतकों की पहचान सलखन गांव में रहने वाले युवकों के रूप में की.दोनों ही मृतकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई थी.पुलिस ने शवों की शिनाख्त होने के बाद अपनी पड़ताल शुरु की.

गांव के सीसीटीवी से मिला सुराग : जिस गांव में दोनों मृतक रहते थे. वहां के सीसीटीवी को खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग मिले.इसके बाद मृतकों की मोबाइल की जांच पड़ताल की गई.मौत से पहले मृतकों ने जिन लोगों से बात की थी.उनमें से संदेहियों को हिरासत में पुलिस ने पूछताछ शुरु की.जिसमें संदेही युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया.

एकतरफा प्यार में हत्या : पुलिस के मुताबिक आरोपियों में 3 नाबालिग और 2 बालिग हैं. हत्या का मुख्य कारण एक तरफा प्यार है. मृतक राजेश यादव अपने स्कूल की एक छात्रा से एक तरफ़ा प्रेम करता था और दीपक टंडन उसका साथी था. राजेश यादव के गतिविधि को लेकर आरोपी विरोध करते थे. इसके बाद भी सुधार नहीं आने पर सभी ने मिलकर राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

''7 जनवरी को लड़की से मिलाने के लिए रात 10 बजे बरभाठा नहर के पास मिलने के लिए फोन कर आरोपियों ने राजेश को बुलाया.राजेश के साथ उसका साथी दीपक टंडन भी आया. इसके बाद आरोपियों ने साथियो के साथ मिलकर दोनों किशोरों पर लोहे की राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. एक युवक को नहर में दबाकर दूसरे को भी एक किलोमीटर दूर पैरा में छुपाया. उनके बाइक को तालाब में छिपा दिया.आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल बंद कर दिया था.'' विजय अग्रवाल, एसपी



नाबालिगों के अपराध करने से पुलिस परेशान : एसपी ने हत्या जैसी घटना में नाबालिगों के शामिल होने पर चिंता भी जाहिर की है. एसपी के मुताबिक आज कल कम उम्र में बच्चे बड़ी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बच्चों कि मनोदशा को समझने के लिए पालकों के साथ शिक्षकों को भी बातचीत करने की आवश्यकता है.जिससे बच्चों के अंदर क्या चल रहा है उसका पता लगाकर उसके निराकरण निकलने की आवश्यकता है. इस मामले ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस का कहर, राहगीरों को कुचलते हुए पेड़ से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत
जांजगीर चांपा का रामनामी समाज, जिनके रोम रोम में बसे हैं राम, अब अयोध्या धाम जाने की हैं उम्मीदें
BJP नेता असीम राय हत्याकांड का दंतेवाड़ा कनेक्शन, वेपन सप्लायर सोनू की ऐसे हुई गिरफ्तारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.