जांजगीर चांपा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सक्ती पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, बाइक और चार पहिया गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
मामला सक्ती का है, जहां सोमवार को सक्ती के विष्णु पेट्रोल पंप में 2 शख्स पहुंचे, दोनों ही आरोपी ने हथियार के दम पर पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाश अजय गबेल और संदीप प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.
![police arrested four robbers in janjgir champa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jnj-02-loot-avb-cg10030_27102020151122_2710f_1603791682_479.jpg)
पढ़ें- बिलासपुर: किराना व्यवसायी से लूटपाट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों से पूछताछ की गई, जिसमें कुछ और आरोपियों का नाम सामने आए है. जिसके बाद पुलिस ने गेंद सिंह गबेल और अमृत साहू को हिरासत में लिया. पकड़े गए चारों आरोपी अजय गबेल ( दर्राभाठा, मालखरौदा ), संदीप प्रधान ( परसदाखुर्द, सक्ती ), अमृत साहू ( आड़ील, मालखरौदा ) और गेंद सिंह गबेल (चिखलरौंदा, जैजैपुर ) के रहने वाले हैं. जिले में लगातार लूट, चोरी, रेप जैसे घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसपर पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी है. इससे पहले भी ATM में लूट की घटना हुई थी, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, वहीं दो आरोपी फरार है.