जांजगीर-चांपा: जैजैपुर थाना क्षेत्र में जुआरियों का मजमा लगा रहता है. बोराई नदी के किनारे जुआरियों का फड़ नहीं मेला लगा रहता है. पुलिस ने दबिश देकर 45 बाइक, 5 कार और 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 78 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
भिलाई: टॉकीज के पीछे जुआ खेल रहे 10 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने तीन अलग-अलग थानों के प्रभारियों की टीम गठित की. इसके बाद पुलिस की टीम अलगअलग दिशा से जुआरियों को पकड़ने के लिए निकली. पुलिस ने घेराबंदी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
9 जुआरी गिरफ्तार, 55 हजार से ज्यादा कैश जब्त
12 लोगों की गिरफ्तारी
एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि बोराई नदी के किनारे करऊवाडीह गांव के पास जुआरियों का मजमा लगा था. इसके पहले भी कई शिकायतें आ रही थी. शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है. अबतक केवल एक 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस बाकि जुआरियों की तलाश कर रही है.
क्या बाकि लोगों पर पुलिस करेगी कार्रवाई ?
जांजगीर-चांपा में जुआरियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस का खौफ कम दिख रहा है. जुआरी बेखौफ होकर जुआ खेल रहे हैं. अब इतने कम लोगों की गिरफ्तार पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस क्या बाकि लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी.