जांजगीर-चांपा: कंचनपुर स्थित पेट्रोल पंप पर नाराज ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. ग्राहकों का आरोप है कि यहां पानी मिलाकर पेट्रोल की सप्लाई की जा रही है. नाराज लोगों ने पंप पर तोड़-फोड़ करते हुए संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पेट्रोल पंप पर बाइक सवार फ्यूल भरवाने आए थे. पेट्रोल में 50% पानी की मात्रा होने की वजह से गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. ऐसे में लगभग 15 से 20 वाहन मौके पर खड़े हो गए. कुछ लोगों ने मैकेनिक को बुलाया तो पता चला कि पेट्रोल में पूरी तरह से पानी मिला है. इसी की वजह से गाड़ियां स्टार्ट नहीं हो रही हैं.
पढ़ें-जांजगीर-चांपा : जिम्मेदार ही उड़ा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां, नगर में पसरी गंदगी
इसी बात पर नाराज ग्राहक पेट्रोल पंप संचालक पर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार शिवकुमार डगसेना, SDOP शोभराज अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं और खाद्य अधिकारी को बुलाकर सैंपल लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.