जांजगीर-चांपा: जिले के अड़भार नगर पंचायत के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि पर सार्वजनिक स्थल में अवैध रूप से डस्ट डालने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया है. नगरवासियों ने इसकी लिखित शिकायत 22 सितंबर को जिला कलेक्टर से की थी. साथ ही कलेक्टर से गुहार लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी, जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है.
कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग सार्वजनिक स्थान पर जबरन दबंगई करते हुए अवैध रूप से पॉवर कंपनी का राखड़ डस्ट को डलवा रहे हैं. जहां सरकारी हॉस्पिटल, हाट बाजार, सार्वजनिक सुलभ शौचालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल, छात्रावास और बिजली आफिस स्थित है. राखड़ डंप होने से धूल उड़ रही हैं और पर्यावरण को भी गंभीर खतरा है, जिसके कारण सार्वजनिक सुलभ शौचालय का गंदा पानी वार्ड क्रमांक 13 के निस्तारी तालाब में जा रहा है. जिससे तालाब का पानी भी दूषित हो रहा है.
वार्डवासियों ने लगाए ये आरोप
वार्डवासियों का कहना है कि आस-पास के खेतों में लगे धान के फसल में गंदा राखड़ पानी बह कर जा रहा है, जिसके कारण किसानों की फसल खराब हो सकते है. वार्डवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ने बिना अनुमति सरकारी कार्यालय और भवनों के पास अवैध रूप से लाखों के मुरम को निकालकर बेच दिया है.
पढ़ें: कोरबा: प्रदूषण परोस रही औद्योगिक नगरी, राखड़ ने किया जीना मुहाल
वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ने मिलकर लाखों की रायल्टी का गबन किया है. जिसकी खनिज विभाग और जिला प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. वार्डवासियों ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इसकी सूचना दी थी, जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने तालाब की सफाई, सार्वजनिक सुलभ शौचालय के गंदा पानी की निकासी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हाट बाजार के आस-पास के क्षेत्र की सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने राजनीति का धौंस दिखाकर सफाई काम पर रोक लगा दी. जिससे राखड़ लगातार उड़ रहा है, जिसकी वजह से वार्ड क्रमांक-13 के निवासियों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राखड़ से परेशान हैं लोग
वार्डवासियों का कहना है कि लगातार उड़ रहे राखड़ की वजह से आम जनता पूरी तरह से परेशान हैं. लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसलिए आम जनता में रोष है. वार्ड नंबर 13 के मोहल्लेवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि को डस्ट नहीं डालने के लिए कई बार कहा है, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि उन्हें धमकी दे देते है. वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि गुंडाराज चला रहे है, जिसकी वजह से यहां की जनता बहुत परेशान हैं. शिकायत के एक महीने बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.