जांजगीर-चांपा: नगर के बीचोंबीच बहुत ही धीमी गति से बन रहा रेलवे ओवर ब्रीज आमजन की परेशानी का कारण बन चुका है. 6 सालों से निर्माणाधीन ब्रीज अब तक अधूरा है. इस तरह की धीमी कार्य प्रणाली के प्रति आज चांपा नगरवासियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. लोग आज ढ़ोल-नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया.
6 सालों से शहर के बीचोंबीच बन रहा ब्रीज
6 सालों से शहर के बीचोंबीच बन रहे ब्रीज से चांपा नगर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ब्रीज के दोनों ओर सैकड़ों लोग निवास करते हैं. लोगों को 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए 3 से 5 किलोमीटर का अनावश्यक सफर तय करना पड़ता है .
रेलवे ने दिया आश्वासन
रेलवे ने मामले को जरूरी माना और पहल की बात कही है. साथ ही मई 2020 तक ब्रीज को लोगों के लिए शुरू करने का आश्वासन दिया है.