जांजगीर-चांपा: पामगढ़ इलाके में दूसरे राज्यों से आने-वाले लोगों को बड़ी संख्या में क्वॉरंटाइन किया गया है. जिले में इनकी संख्या 5 हजार से भी अधिक है, जिसे देखते हुए ETV भारत की टीम ने मौके का मुआयना किया, जिसमें में मिला की पामगढ़ ब्लॉक के बारगांव के लोगों को भारी संख्या में क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं दो परिवार के 9 सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है, जो हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं.
जानकारी के मुताबिक गांव के लोग दूसरे राज्यों में कमाने के लिए जाते हैं. जहां वे कला-करतब दिखाकर कमाई करते हैं. ज्यादातर लोग उत्तर भारत से लौटकर यहां आए हैं, जिसमें से कुछ लोग दिल्ली से भी आए हैं. जो धारा 144 का पालन करते हुए, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने के लिए इंतजार करते दिखे. क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर जाकर लोगों से जानकारी ली.
15 दिनों से गांव के लोग क्वॉरंटाइन
बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एक महिला से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना जैसी कोई लक्षण नहीं है. यहां मोहल्ले के पास रहने वालों से हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आए लोगों से डर तो लगता है, लेकिन वह फिलहाल घर के अंदर में ही रह रहे हैं. पिछले 15 दिनों से वो क्वॉरेंटाइन हैं.