ETV Bharat / state

दूसरे के खाते में जा रही है पेंशन, एक साल से भटक रहा है बुजुर्ग

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:05 PM IST

जीतराम सूर्यवंशी पिछले एक साल से पेंशन को अपने खाते से लिंक कराने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा है. बैंक की गलती का खामियाजा बुजुर्ग को उठाना पड़ रहा है.

जीतराम सूर्यवंशी
जीतराम सूर्यवंशी

जांजगीर-चांपा: पेंशन में गड़बड़ी की खबर अक्सर सामने आती है. एक ऐसी ही खबर जांजगीर के वार्ड नंबर 20 की है, यहां रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग जीतराम सूर्यवंशी पिछले एक साल से अपनी पेंशन के लिए भटक रहे हैं. वहीं विभाग इस मामले में अपनी गलती मानने के बजाए तकनीकी कारणों का बहाना बना रहा है.

पेंशन के लिए भटक रहा बुजुर्ग

दरअसल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से एक बुजुर्ग व्यक्ति की वृद्धा पेंशन किसी दूसरे व्यक्ति के खाता में जा रही है, बैंक से अपने खाते को लिंक कराने के लिए यह बुजुर्ग एक साल से नगर पालिका और सहकारी बैंक के चक्कर काट रहा है.

'आधी रकम ही मिल रही'

बुजुर्ग का कहना है कि 'उसे मिलने वाली पेंशन को जिस व्यक्ति के खाते से लिंक कर दिया गया है, वह व्यक्ति भी सारी रकम वापस करने के बजाए आधी रकम ही उसे दे रहा है. बुजुर्ग को मिलने वाले साढ़े छह सौ रुपए की जगह साढ़े तीन सौ रुपए ही मिल रहे हैं.

18 मार्च 2019 को सहकारी केन्द्रीय बैंक को लिखा पत्र
जीतराम सूर्यवंशी ने आधार लिंक में हुई गलती को सुधरवाने के लिए 18 मार्च 2019 को सहकारी केन्द्रीय बैंक को पत्र लिखा. लेकिन बैंक के कर्मचारियों की ओर से अब तक सुधार नहीं किया गया है. वहीं मैनेजर से की गई बातचीत में उन्होंने तकनीकि गलतियों को वजह बताकर पल्ला झाड़ लिया.

जांजगीर-चांपा: पेंशन में गड़बड़ी की खबर अक्सर सामने आती है. एक ऐसी ही खबर जांजगीर के वार्ड नंबर 20 की है, यहां रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग जीतराम सूर्यवंशी पिछले एक साल से अपनी पेंशन के लिए भटक रहे हैं. वहीं विभाग इस मामले में अपनी गलती मानने के बजाए तकनीकी कारणों का बहाना बना रहा है.

पेंशन के लिए भटक रहा बुजुर्ग

दरअसल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से एक बुजुर्ग व्यक्ति की वृद्धा पेंशन किसी दूसरे व्यक्ति के खाता में जा रही है, बैंक से अपने खाते को लिंक कराने के लिए यह बुजुर्ग एक साल से नगर पालिका और सहकारी बैंक के चक्कर काट रहा है.

'आधी रकम ही मिल रही'

बुजुर्ग का कहना है कि 'उसे मिलने वाली पेंशन को जिस व्यक्ति के खाते से लिंक कर दिया गया है, वह व्यक्ति भी सारी रकम वापस करने के बजाए आधी रकम ही उसे दे रहा है. बुजुर्ग को मिलने वाले साढ़े छह सौ रुपए की जगह साढ़े तीन सौ रुपए ही मिल रहे हैं.

18 मार्च 2019 को सहकारी केन्द्रीय बैंक को लिखा पत्र
जीतराम सूर्यवंशी ने आधार लिंक में हुई गलती को सुधरवाने के लिए 18 मार्च 2019 को सहकारी केन्द्रीय बैंक को पत्र लिखा. लेकिन बैंक के कर्मचारियों की ओर से अब तक सुधार नहीं किया गया है. वहीं मैनेजर से की गई बातचीत में उन्होंने तकनीकि गलतियों को वजह बताकर पल्ला झाड़ लिया.

Intro:सालभर से 82 साल के बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन के लिए परेशान, बैंककर्मियों ने दूसरे के खाते मे कर दिया आधार लिंक, बुजुर्ग को पेंशन के लिए पड़ता है भटकना
एंकर- जांजगीर-चांपा जिले मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से एक बुजुर्ग व्यक्ति का वृद्धा पेंशन किसी दूसरे व्यक्ति के खाता में जा रहा है, जिसमें सुधार करवाने के लिए वह बुजुर्ग एक साल से नगर पालिका और सहकारी बैंक के चक्कर काट रहा है। खास बात यह है कि बुजुर्ग व्यक्ति का वृद्धा पेंशन जिस व्यक्ति के खाते में जा रहा है, उससे बुजुर्ग द्वारा संपर्क करने पर उक्त व्यक्ति भी बेइमानी करते हुए बुजुर्ग को साढ़े छह सौ रूपए की जगह साढ़े तीन सौ रूपए ही दे रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी बुजुर्ग द्वारा दी गई है।
दरअसल जांजगीर के वार्ड नंबर 20 निवासी 82 साल के जीतराम सूर्यवंशी को नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला से इंदिरा गांधी पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन बतौर साढ़े छह सौ रूपए मिलते हैं, लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा जीतराम के आधार नंबर को किसी अन्य के बैंक खाते में लिंक कर दिए जाने के कारण बुजुर्ग जीतराम को मिलने वाला पेंशन संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में चला जा रहा है, जिसमें सुधार करवाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति विगत एक साल से बैंक के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसके आधार लिंक में हुई गलती को बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं सुधारा गया है। पीडि़त बुजुर्ग द्वारा इसकी जानकारी नगर पालिका अधिकारी को दिए जाने पर पालिका प्रशासन द्वारा आधार लिंक में हुई गलती सुधरवाने के लिए 18 मार्च 2019 को सहकारी केन्द्रीय बैंक को पत्र भेजा गया था, लेकिन बैंक के कर्मचारियों द्वारा अब तक सुधार नहीं किया गया है। इस मामले मैनेजर जिस तरह की दलील दे रहे हैं वो साफ तौर पर उनके गैरजिम्मदार रवैये को दर्शाता है क्योंकि सारी तकनिकी समस्याओं का समाधान उन्ही को करना इसके बावजूद बुजुर्ग साल भी से भटक रहे हैं।
बाईट-1 जीतराम सूर्यवंशी परेशान पेंशन हितग्राही
बाईट-2 आर एल तिवारी सहकारी बैक प्रबंधकBody:,,,,Conclusion:,,,,,
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.