जांजगीर-चांपा: यातायात के नियमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पामगढ़ के व्यवहार न्यायालय के सामने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पामगढ़ पुलिस के सभी पदाधिकारी मुख्य तौर पर मौजूद रहे.
लोगों को किया गया जागरूक
वहीं सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को पर्चा बांट कर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही समझाइश भी दी गई की हेलमेट पहन कर और सीटबेल्ट लगा कर ही वाहन चलाएं. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें. वहीं लोगों को बताया गया की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना जरुरी है.
पढ़े: बिलासपुर : स्काउट गाइड कार्यक्रम में शामिल होने आए 8 बच्चे हुए बेहोश
पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि 'वर्तमान में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. ऐसे में भारी जुर्माने से बचने के लिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए'.