जांजगीर चांपा : पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद, भैंसो और सेमरिया धान खरीदी केंद्र से लगातार मिल रही शिकायत के बाद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. डोंगाकोहरौद में बिना उच्च अधिकारी को सूचना दिए खरीदी बंद कर दी गयी थी. जिसे देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल धान खरीदी प्रारंभ कराई. कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उच्च अधिकारी को या कलेक्टर को जानकारी दें .janjgir champa Collector reprimanded
कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी को हटाया : ग्राम सेमरिया में खरीदे गए धान के बोरों को अव्यवस्थित देख कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी पर नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि '' अपनी मर्जी से कुछ भी निर्णय नहीं लेना है. यदि किसी तरह की परेशानी है तो पहले उच्च अधिकारी को बताएं, ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सकें. उन्होंने यहां के नोडल अधिकारी को नोटिस देने के भी निर्देश दिए.''Paddy purchase closed without information
धान तौलकर की जांच : ग्राम भैंसो में भी कलेक्टर ने नये-पुराने धान का वजन करवाकर जांच की. तौल में कुछ बोरों में निर्धारित वजन से कम पाए जाने पर संबंधित केंद्र के नोडल अधिकारियों को हिदायत देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को धान खरीदी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए. भैंसों धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण में धान के बोरों को फैले हुए और अव्यवस्थित देख कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द धान की स्टैकिंग कर उठाव करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा में रेलवे ने कब्जाधारियों को भेजा नोटिस
तराजू को ठीक रखने के निर्देश : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने धान खरीदी केंद्रों में खरीदे जा रहे बोरों में धान की मात्रा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि धान खरीदी के नाम पर किसानों से लूट या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एक बोरे में उतना ही धान खरीदे, जितना निर्धारित है. किसान या समिति किसी को भी नुकसान न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है. धान खरीदने के समय तराजू-बांट ठीक से रखे और तौल भी ठीक से करें. उन्होंने कुछ बोरों में धान की मात्रा कम होने पर भी समिति प्रबंधकों को सतर्क किया. कलेक्टर ने खरीदे गए धान का उठाव जल्दी कराने तथा बारिश से बचाव के लिए तालपत्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
अफसरों को कलेक्टर ने दिए निर्देश : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं को दूर करने संबधित एसडीएम, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए.उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में धान खरीदी में तेजी आएगी.इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो.समिति के माध्यम से व्यवस्थित ढंग से खरीदी तथा उठाव हो सके. इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाना चाहिए. कलेक्टर ने एसडीएम और नोडल अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर भी नाराजगी जताई.Janjgir champa news