जांजगीर चांपा: पामगढ़ में 1 हजार 34 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. ये सभी लोग प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में रोजगार के लिए गए हुए थे, जिनके लौटने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही अन्य लोगों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. SDM के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों, सचिव और मितानिनों को शामिल कर अलग-अलग टीम गठित की गई है.
जांजगीर चांपा जिले में अब तक किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. स्थानीय प्रशासन इन्हें लेकर सतर्क है और अन्य प्रदेशों से आए लोगों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पामगढ़ SDM अनुपम तिवारी ने बताया कि अब तक क्षेत्र से किसी की सैम्पलिंग नहीं की गई है. होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है. मितानिन, सचिव और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मॉनिटरिंग का काम सौंपा गया है.