ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: पूर्व पार्षद गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के शैलेश कुमार ने लगाया था ये गंभीर आरोप

हत्या के लिए सुपारी किलर देने के लिए दबाव डालने के आरोप में नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व पार्षद गिरफ्तार.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 10:46 AM IST

जांजगीर चांपा: पुलिस ने नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है. उस पर हत्या के लिए सुपारी किलर देने के लिए दबाव डालने का आरोप है. वहीं मामले में आरोपी का साथ देने वाले एक और आरोपी फरार बताया जा रहा है.

वीडियो


पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत शेरपुरकला गांव के निवासी शैलेष कुमार राय उर्फ मिंटू ने बाराद्वार थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूर्व पार्षद सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल और नटवरलाल अग्रवाल तीन महीने पहले बाराद्वार के रहने वाले धुव्र कुमार अग्रवाल की हत्या करने के लिए सुपारी किलर को लेकर उस पर दबाव डाल रहे थे.


मामले की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन में साक्ष्य एकत्रित किए गए और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर प्रकरण के मुख्य आरोपी सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल को 17 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. वहीं मामले के फरार आरोपी नटवर लाल अग्रवाल की जांच की जा रही है.

जांजगीर चांपा: पुलिस ने नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है. उस पर हत्या के लिए सुपारी किलर देने के लिए दबाव डालने का आरोप है. वहीं मामले में आरोपी का साथ देने वाले एक और आरोपी फरार बताया जा रहा है.

वीडियो


पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत शेरपुरकला गांव के निवासी शैलेष कुमार राय उर्फ मिंटू ने बाराद्वार थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूर्व पार्षद सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल और नटवरलाल अग्रवाल तीन महीने पहले बाराद्वार के रहने वाले धुव्र कुमार अग्रवाल की हत्या करने के लिए सुपारी किलर को लेकर उस पर दबाव डाल रहे थे.


मामले की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन में साक्ष्य एकत्रित किए गए और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर प्रकरण के मुख्य आरोपी सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल को 17 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. वहीं मामले के फरार आरोपी नटवर लाल अग्रवाल की जांच की जा रही है.

जांजगीर-चांपा:- नगर पंचायत बाराद्वार के एक पूर्व पार्षद को पुलिस ने हत्या के लिए किराए के हत्यारे देने दबाव डालने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पतासाजी में बाराद्वार पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत ग्राम शेरपुरकला निवासी शैलेष कुमार राय उर्फ मिंटू पिता स्व. परमहंस राय ने बाराद्वार थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बाराद्वार निवासी पूर्व पार्षद सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल तथा नटवरलाल अग्रवाल द्वारा तीन माह पहले एवं चार फरवरी 2019 को बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर बाराद्वार के ही धु्रव कुमार अग्रवाल की हत्या करने के लिए किराए के हत्यारे देने उस पर दबाव डाला जा रहा है एवं मोबाइल से भी लगातार चर्चा की जा रही है।

मामले की रिपोर्ट पर धारा 115, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन में साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर प्रकरण के मुख्य आरोपी सुशील उर्फ बंटी अग्रवाल को 17 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। वहीं मामले के फरार आरोपी नटवर लाल अग्रवाल की पतासाजी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.