ETV Bharat / state

Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में नेशनल हाईवे पर 15 डेंजर प्वाइंट बनी लोगों के लिए काल - janjgir road accident dangerzone

जांजगीर चाम्पा जिले सें होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर 15 डेंजर प्वाइंट Nh Danger Point passing through Janjgir Champa हैं. जहां पर लगातार सड़क दुर्घटना होती है और लोगों की जान भी जा चुकी है Accidents at danger point of National Highway. नेशनल हाईवे पर हो रहे हादसों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक ने डेंजर जोन को चिह्नांकित कर लिया है. नेशनल हाईवे के अधिकारियों को इस स्थानों पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

janjgir road accident dangerzone
जांजगीर मे हाईवे का डेंजर जोन
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:02 PM IST

हाईवे पर डेंजर प्वाइंट बने हादसे की वजह

जांजगीर चांपा: नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटना से कई घर उजड़ गए हैं और कई लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. इन सड़क हादसों के पीछे कई वजह है, लेकिन सबसे बड़ी वजह नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही है. जिन्होंने गांव की सड़क और नेशनल हाईवे की सड़कों से मिलने वाले स्थानों मे कोई निशान नहीं लगाया Nh Danger Point passing through Janjgir Champa है. जिसके कारण नेशनल हाईवे पर तेज गति से चलने वाली वाहन एकाएक नियंत्रित नहीं होता और आपस में टक्कर से दुर्घटना एक प्रमुख कारण है. एसपी विजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ जिले के खतरनाक पॉइंट को चिह्वांकित कर सभी स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी डेंजर प्वाइंट में संकेतक लगाने और सड़कों की उचित रख रखाव के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन: बिलासपुर से जांजगीर की ओर आने वाली नेशनल हाईवे पर सबसे खतरनाक स्थान अकलतरा तरौद मोड़ है. जहां प्रमुख सड़कों का जक्शन होता है और आये दिन भारी वाहन आपस में टकराने से लोग जख्मी होते हैं और काल के गाल में समा जाते हैं. इसके अलावा जांजगीर पुटपुरा मोड़ खतरनाक स्थान है. जिस पर नेशनल हाईवे के इंजीनियर की लापरवाही से दुर्घटना जन्य क्षेत्र बन गया है. इसके अलावा खोखरा रोड पर जेल के सामने, केंद्रीय विद्यालय मुनुनद मार्ग, जांजगीर केरा रोड के अलावा बाराद्वार तक के सड़कों पर संकेतक नहीं होना दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं.

हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने की पहल: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. संकेतक के साथ साथ सड़कों की हालत में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. नेशनल हाइवे पर लगातार हादसा और चक्कजाम की स्थिति से जान जीवन प्रभावित हो रहा है. इन हादसों पर कई घर उजड़ गया है. नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पहल की है. समय सीमा निर्धारित कर डेंजर प्वाइंट सें लोगों की जान माल बचाने का प्रयास के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

हाईवे पर डेंजर प्वाइंट बने हादसे की वजह

जांजगीर चांपा: नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटना से कई घर उजड़ गए हैं और कई लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. इन सड़क हादसों के पीछे कई वजह है, लेकिन सबसे बड़ी वजह नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही है. जिन्होंने गांव की सड़क और नेशनल हाईवे की सड़कों से मिलने वाले स्थानों मे कोई निशान नहीं लगाया Nh Danger Point passing through Janjgir Champa है. जिसके कारण नेशनल हाईवे पर तेज गति से चलने वाली वाहन एकाएक नियंत्रित नहीं होता और आपस में टक्कर से दुर्घटना एक प्रमुख कारण है. एसपी विजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ जिले के खतरनाक पॉइंट को चिह्वांकित कर सभी स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी डेंजर प्वाइंट में संकेतक लगाने और सड़कों की उचित रख रखाव के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन: बिलासपुर से जांजगीर की ओर आने वाली नेशनल हाईवे पर सबसे खतरनाक स्थान अकलतरा तरौद मोड़ है. जहां प्रमुख सड़कों का जक्शन होता है और आये दिन भारी वाहन आपस में टकराने से लोग जख्मी होते हैं और काल के गाल में समा जाते हैं. इसके अलावा जांजगीर पुटपुरा मोड़ खतरनाक स्थान है. जिस पर नेशनल हाईवे के इंजीनियर की लापरवाही से दुर्घटना जन्य क्षेत्र बन गया है. इसके अलावा खोखरा रोड पर जेल के सामने, केंद्रीय विद्यालय मुनुनद मार्ग, जांजगीर केरा रोड के अलावा बाराद्वार तक के सड़कों पर संकेतक नहीं होना दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं.

हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने की पहल: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. संकेतक के साथ साथ सड़कों की हालत में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. नेशनल हाइवे पर लगातार हादसा और चक्कजाम की स्थिति से जान जीवन प्रभावित हो रहा है. इन हादसों पर कई घर उजड़ गया है. नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पहल की है. समय सीमा निर्धारित कर डेंजर प्वाइंट सें लोगों की जान माल बचाने का प्रयास के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.