जांजगीर चांपा: पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. गांव हो या शहर हर जगह लोग मां का जयकारा लगा रहे हैं. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की आराधना की जाती है.
देश भर में धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके और श्रद्धा भाव में मां की आराधना कर रहे हैं. जहां शहरों में लोग बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण करा मां की पूजा कर रहे हैं, वहीं देश के ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी पुरानी संस्कृति से मां की आराधना कर रहे हैं. इसके साथ ही मां की झांकी भी निकाली जाती है.
ग्रामीण करते है मां की विशेष पूजा
ग्रामीण भारत में नवरात्र का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. यहां महिलाएं नौ दिनों तक भजन-आरती के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों से मां की आराधना करती हैं. नवरात्र के नौ दिनों तक लोग अलग-अलग वाद्य यंत्रों के साथ मां की पूजा करते हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोग मांदर वाद्य यंत्र के साथ मां की विशेष पूजा करते हैं.