ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में अवैध संबंध में मर्डर, आरोपी गिरफ्तार ! - जांजगीर पुलिस ने शराब में कीटनाशक मिलाकर

जांजगीर चांपा पुलिस ने अवैध संबंध के शक में मर्डर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि राम कुमार कोल की उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. इसलिए उसने रामकुमार कोल और उसके दोस्तों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया क्योंकि उसे ये भी शक था कि राम कुमार कोल के इस काम में उसके दोस्त दीपक और सत्यम कोल मदद करते हैं.

Murder in illegal relationship in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में अवैध संबंध में मर्डर
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:14 PM IST

जांजगीर: जांजगीर पुलिस ने शराब में कीटनाशक मिलाकर एक शख्स की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांजगीर के बुची हरदी गांव में 18 जून को राम कुमार यादव, सत्यम कोल और दीपक प्रजापति ने एक साथ शराब पी थी. कुछ समय बाद सत्यम कोल की मृत्यु हो गई और राम कुमार कोल की हालत गंभीर हो गई थी. मृतक के परिजन ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद जांच शुरू हुई. बिसरा रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने शराब में कीटनाशक मिला दिया था. जिससे सत्यम कोल की मौत हुई थी.

कीटनाशक वाली शराब देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस केस में पुलिस ने मिलन प्रजापति नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने सत्यम कोल, रामकुमार कोल और दीपक प्रजापति को कीटनाशक युक्त शराब दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी मिलन प्रजापति से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

अवैध संबंध के शक में की हत्या: आरोपी ने बताया कि राम कुमार कोल और मृतक सत्यम कोल पहले आरोपी के पास उसके ईंट भट्टा में काम करते थे. राम कुमार कोल पर आरोपी मिलन प्रजापति अपनी पत्नी से अवैध संबंध का शक रखता था. उसे शक का था कि इस काम में सत्यम कोल राम कुमार कोल की मदद कर रहा है. यही वजह है कि आरोपी मिलन प्रजापति ने तीन लोगों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उन तीन लोगों में राम कुमार कोल, सत्यम कोल और उनको काम पर रखने वाला दीपक प्रजापति था. अवैध संबंध का शक और धंधे में नुकसान का बदला लेने के लिए मिलन प्रजापति ने शराब में कीटनाशक मिलाकर तीनों को दे दिया. जिससे सत्यम कोल की मौत हो गई. लेकिन इस घटना में राम कुमार कोल और दीपक बच गया. पुलिस ने आरोपी से कीटनाशक दवा जब्त कर ली है.

जांजगीर: जांजगीर पुलिस ने शराब में कीटनाशक मिलाकर एक शख्स की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांजगीर के बुची हरदी गांव में 18 जून को राम कुमार यादव, सत्यम कोल और दीपक प्रजापति ने एक साथ शराब पी थी. कुछ समय बाद सत्यम कोल की मृत्यु हो गई और राम कुमार कोल की हालत गंभीर हो गई थी. मृतक के परिजन ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद जांच शुरू हुई. बिसरा रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने शराब में कीटनाशक मिला दिया था. जिससे सत्यम कोल की मौत हुई थी.

कीटनाशक वाली शराब देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस केस में पुलिस ने मिलन प्रजापति नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने सत्यम कोल, रामकुमार कोल और दीपक प्रजापति को कीटनाशक युक्त शराब दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी मिलन प्रजापति से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

अवैध संबंध के शक में की हत्या: आरोपी ने बताया कि राम कुमार कोल और मृतक सत्यम कोल पहले आरोपी के पास उसके ईंट भट्टा में काम करते थे. राम कुमार कोल पर आरोपी मिलन प्रजापति अपनी पत्नी से अवैध संबंध का शक रखता था. उसे शक का था कि इस काम में सत्यम कोल राम कुमार कोल की मदद कर रहा है. यही वजह है कि आरोपी मिलन प्रजापति ने तीन लोगों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उन तीन लोगों में राम कुमार कोल, सत्यम कोल और उनको काम पर रखने वाला दीपक प्रजापति था. अवैध संबंध का शक और धंधे में नुकसान का बदला लेने के लिए मिलन प्रजापति ने शराब में कीटनाशक मिलाकर तीनों को दे दिया. जिससे सत्यम कोल की मौत हो गई. लेकिन इस घटना में राम कुमार कोल और दीपक बच गया. पुलिस ने आरोपी से कीटनाशक दवा जब्त कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.