जांजगीर: जिले के अकलतरा ब्लॉक के किरारी ग्राम पंचायत में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. यहां सास-बहू दोनों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Janjgir Champa three tier Panchayat elections ) लड़ा. जिसमें सास फुलेश्वरी चौहान ने बहू त्रिवेणी चौहान को हरा दिया. फुलेश्वरी चौहान को 1382 और त्रिवेणी चौहान को 808 वोट मिले. सास फुलेश्वरी चौहान ने 574 मतों से जीत हासिल करते हुए सरपंच का पद अपने नाम कर लिया. फुलेश्वरी चौहान ने गांव के विकास के लिए सबका साथ लेकर शासन की योजना को घर-घर पहुंचाने का वादा किया.
संवेदनशील ग्राम पंचायत किरारी में सरपंच पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित था. जिसके कारण चुनावी मैदान में 3 महिलाओं ने नामांकन भरा. चुनावी समीकरण बनते-बनते एक प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार बंद कर दिया. चुनावी मैदान में 2 प्रत्याशी रहे,जो रिश्ते में सास-बहू हैं.
जांजगीर में 68.66 प्रतिशत मतदान
जिले में गुरुवार को 1 जनपद सदस्य, 6 सरपंच और 11 पंच पद के लिए उपचुनाव आयोजित किया गया था. संवेदनशील ग्राम पंचायत किरारी में सरपंच पद के लिए पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किया हुआ था. जिले में 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव ( Panchayat elections in Chhattisgarh) शांतिपूर्ण रहा. करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने गांव की सरकार के लिए ( panchayat elections and by-elections completed in Chhattisgarh) मतदान किया था. उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से पूरा करने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना भी की. मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया. वोटिंग में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही.
सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम
वोटिंग के लिए कुल 1066 मतदान केंद्र (1066 Polling Stations Set Up For Voting) बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई थी. आज हुए मतदान में कुल 3 लाख 4 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 39 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 411 रही.