जांजगीर-चांपा: मितानिन दिवस के मौके पर कोसला में सोमवार को 2 लाख 60 हजार के सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया. इसके बाद 'मितानिन दिवस' के अवसर पर सभी मितानिनों को पंचायत भवन में श्रीफल और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- बलौदाबाजार में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, वन विभाग पर लगा अनदेखी का आरोप
शासन ने सीसी रोड बनाने के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए की स्वीकृत दी है. जिसके तहत गांव कुडिया पारा से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र तक सीसी रोड का निर्माण किया जाना है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रिती अजय दिव्य के साथ पंच, सरपंच, सचिव समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.