ETV Bharat / state

कोविड गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी

कोविड गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने गलत व्यवहार करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

misconduct with administrative team in janjgir champa
प्रशासनिक टीम से बदसलूकी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:33 PM IST

जांजगीर-चांपा: शिवरीनारायण नगर पंचायत में कोविड के गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने प्रशासनिक दल से बदसलूकी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रशासनिक टीम से बदसलूकी

SDM मेनका प्रधान पुलिस और नगर पंचायत की टीम के साथ बुधवार से होने वाले लॉकडाउन के पालन संबंधी दिशा निर्देश देने के साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने और कोविड के प्रोटोकाल की जानकारी देने नगर में भ्रमण कर रही थी. इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के दुकान सील भी किए गए. इस दौरान भीम मेटल स्टोर के संचालक और उसके पुत्र और कर्मचारी ने एसडीएम मेनका प्रधान की टीम के साथ बदसलूकी की. जिस पर कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में SDM मेनका प्रधान खुलकर बात करने से परहेज कर रही हैं.

मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे

कोविड नियमों का पालन करने की अपील

जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है. प्रशासन लोगों को लगातार कोविड नियमों के पालन करने की अपील कर रहा है. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी दे रहा है.

जिले में 2 हजार से ज्यादा केस

जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार को 465 कोरोना मरीज पाए गए थे. जिले में अब तक 23 हजार 732 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें 5 हजार 699 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कुल एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 630 है.

जांजगीर-चांपा: शिवरीनारायण नगर पंचायत में कोविड के गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने प्रशासनिक दल से बदसलूकी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रशासनिक टीम से बदसलूकी

SDM मेनका प्रधान पुलिस और नगर पंचायत की टीम के साथ बुधवार से होने वाले लॉकडाउन के पालन संबंधी दिशा निर्देश देने के साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने और कोविड के प्रोटोकाल की जानकारी देने नगर में भ्रमण कर रही थी. इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के दुकान सील भी किए गए. इस दौरान भीम मेटल स्टोर के संचालक और उसके पुत्र और कर्मचारी ने एसडीएम मेनका प्रधान की टीम के साथ बदसलूकी की. जिस पर कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में SDM मेनका प्रधान खुलकर बात करने से परहेज कर रही हैं.

मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे

कोविड नियमों का पालन करने की अपील

जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है. प्रशासन लोगों को लगातार कोविड नियमों के पालन करने की अपील कर रहा है. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी दे रहा है.

जिले में 2 हजार से ज्यादा केस

जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार को 465 कोरोना मरीज पाए गए थे. जिले में अब तक 23 हजार 732 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें 5 हजार 699 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कुल एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 630 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.