जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर नगर पंचायत में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन के पदाधिकारियों ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश मे फैले कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात मैदान में डटे हुए है. लोगों की सुरक्षा के लिए जान जोखिम में डाल कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ऐसे कर्मवीरों पर देश के कई जगहों पर हमले भी हो रहे हैं. इसके बाद भी कोरोना के योद्धा हालात को काबू करने के लिए डटे हुए हैं .हालांकि इसके बावजूद भी कई शहरों में लोग इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भी कोरोना के कर्मवीरों का हौसला बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित किया है.
चंद्रपुर नगर पंचायत के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाओं ने नगर के गली-मुहल्ले की साफ-सफाई के कार्य में लगे महिला सफाईकर्मियों को साड़ी, कपड़े,चप्पल और राशन देकर सम्मानित किया है. वहीं नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया है. कर्मवीरों ने सम्मानित होने की खुशी जाहिर की. साथ ही मारवाड़ी मंच की महिलाओं का धन्यवाद दिया है.