जांजगीर-चांपा: पति से विवाद से बाद 8 दिनों से मायके में रह रही महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया. महिला ने सबसे पहले अपनी 6 महीने की बच्ची को पहले हसदेव नदी में फेंक दिया. इसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला पति से हुए विवाद के बाद से परेशान थी. फिलहाल उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव की है. यहां की एक महिला ने अपने 6 माह की बच्ची को हसदेव नदी में फेंक दिया. फिर घर जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की डायल 112 की टीम ने लोगों की सूचना पर पीड़िता को जांजगीर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. महिला लगभग 70% जल चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि जांजगीर में गंभीर रूप से जले हुए मरीज का इलाज संभव नहीं है. ऐसे में महिला को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
बच्ची की तलाश की जाएगी
महिला ने आत्महत्या के प्रयास से पहले अपनी 6 माहीने की बच्ची को हसदेव नदी में फेंक दिया था. बच्ची का फिलहाल पता नहीं चल सका है. एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि सुबह गोताखोरों की टीम हसदेव नदी में बच्ची की तलाश करेगी.
पति से विवाद के बाद से परेशान थी महिला
महिला के पिता ने बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद उनकी बेटी घर लौट आई थी. पिछले 8 दिनों से महिला मायके में रह रही थी. लेकिन वह विवाद से बाद से काफी परेशान रहती थी. पिता कि माने तो इसी परेशानी में उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल 70% जल चुकी महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है.