ETV Bharat / state

केएसके महानदी पावर प्लांट में तालाबंदी, कई राज्यों में बिजली सप्लाई हो सकती है प्रभावित

अकलतरा ब्लॉक के नरियलरा गांव में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से रोजगार और वेतन भत्ते को लेकर चल रहे विवाद के बाद मंगलवार प्लांट में तालाबंदी कर दी गई.

महानदी पॉवर प्लांट में तालाबंदी
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:08 PM IST

जांजगीर चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट में लंबे समय से कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट के प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी है. प्रबंधन के इस फैसले से हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. इसके साथ ही प्लांट में तालाबंदी होने से कई राज्यों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी.

महानदी पॉवर प्लांट तालाबंदी
अकलतरा ब्लॉक के नरियलरा गांव में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से रोजगार और वेतन भत्ते को लेकर चल रहे विवाद के बाद मंगलवार प्लांट में तालाबंदी कर दी गई. प्लांट प्रबंधन के इस फैसले के बाद करीब 4 हजार कर्मचारियों और विस्थापितों के लिए रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

कई राज्यों की बिजली होगी प्रभावित
महानदी पावर प्लांट तालाबंदी के बाद 15 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन में कमी आएगी. इससे करीब 5 राज्यों को होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित होगी.

जांजगीर चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट में लंबे समय से कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट के प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी है. प्रबंधन के इस फैसले से हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. इसके साथ ही प्लांट में तालाबंदी होने से कई राज्यों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी.

महानदी पॉवर प्लांट तालाबंदी
अकलतरा ब्लॉक के नरियलरा गांव में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से रोजगार और वेतन भत्ते को लेकर चल रहे विवाद के बाद मंगलवार प्लांट में तालाबंदी कर दी गई. प्लांट प्रबंधन के इस फैसले के बाद करीब 4 हजार कर्मचारियों और विस्थापितों के लिए रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

कई राज्यों की बिजली होगी प्रभावित
महानदी पावर प्लांट तालाबंदी के बाद 15 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन में कमी आएगी. इससे करीब 5 राज्यों को होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित होगी.

Intro:cg_jnj_01_tala_bandi_av_CG10030
जांजगीर चाम्पा

केएसके महानदी पावर प्लांट में तालाबंदी

लगातार कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट प्रबंधन ने किया तालाबंदी

4 हजार स्थानीय कर्मियों/भू- विस्थापितों के रोजी रोटी पर के लिए खड़ी हो सकती है समस्या

स्थापना के दौर से ही रोजगार और वेतन भत्ते को लेकर चल रहा है विवाद

तालाबंदी से 15 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन सहित 5 राज्यों को होने वाला बिजली सप्लाई प्रभावित

अकलतरा क्षेत्र के नरियरा में स्थापित है प्लांट

*नोट-:केएसके महानदी पॉवर प्लांट एक निजी पॉवर प्लांट है*
मजदूर व प्रशासन की बाइट के लिए ksk plant जा रहा हूँBody:ओConclusion:के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.