जांजगीर चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट में लंबे समय से कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट के प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी है. प्रबंधन के इस फैसले से हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. इसके साथ ही प्लांट में तालाबंदी होने से कई राज्यों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी.
महानदी पॉवर प्लांट तालाबंदी
अकलतरा ब्लॉक के नरियलरा गांव में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से रोजगार और वेतन भत्ते को लेकर चल रहे विवाद के बाद मंगलवार प्लांट में तालाबंदी कर दी गई. प्लांट प्रबंधन के इस फैसले के बाद करीब 4 हजार कर्मचारियों और विस्थापितों के लिए रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
कई राज्यों की बिजली होगी प्रभावित
महानदी पावर प्लांट तालाबंदी के बाद 15 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन में कमी आएगी. इससे करीब 5 राज्यों को होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित होगी.