ETV Bharat / state

Reader beats Tehsildar : जांजगीर तहसीलदार की रीडर ने की दफ्तर में पिटाई, घटना के बाद आरोपी फरार

Reader beats Tehsildar : जांजगीर चांपा में तहसीलदार की पिटाई करने का मामला सामने आया है.आरोपी तहसील ऑफिस का ही रीडर है.हमले की शिकायत तहसीलदार ने पुलिस से की है.

Reader beats Tehsildar
जांजगीर तहसीलदार की रीडर ने की दफ्तर में पिटाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 10:38 PM IST

जांजगीर तहसीलदार की रीडर ने की दफ्तर में पिटाई

जांजगीर चाम्पा : तहसीलदार को उन्हीं के चैंबर में पीटने का मामला जिला मुख्यालय में सामने आया है.तहसीलदार को उन्हीं के कार्यालय में काम करने वाले बाबू ने पीटा है.जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में तहसीलदार ने दी है. तहसीलदार बजरंग साहू की मानें तो दफ्तर में काम करने वाले क्लर्क आशीष मालू ने उनके साथ चैंबर में आकर मारपीट की है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष मालू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घटना के बाद से आशीष फरार है.

क्या है पूरा मामला ? : पुलिस के मुताबिक जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू अपने केबिन में काम में व्यस्त थे. दोपहर 2 बजे तहसील दफ्तर का रीडर आशीष कुमार मालू को बुलाकर तहसीलदार ने किसी काम को लेकर पूछताछ की.लेकिन आशीष ने उल्टा जवाब दिया और तहसीलदार बजरंग साहू को खुद को सस्पेंड करने के लिए कहा. लेकिन बजरंग साहू ने मना कर दिया.

''सस्पेंड करने से मना करने पर आशीष ने टेबल पर रखी पानी की बॉटल से तहसीलदार को मारा और चैंबर के बाहर निकल गया. थोड़ी देर बाद फिर आशीष तहसीलदार के चैंबर में घुसा और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी.जब तहसीलदार ने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे कर्मियों ने उन्हें बचाया.घटना के बाद आरोपी आशीष मालू फरार हो गया.'' शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,एएसपी

अफसरों को तहसीलदार ने दी मारपीट की जानकारी : इस घटना की जानकारी तहसीलदार ने अफसरों को दी.इसके बाद नजदीकी पुलिस थाने में लिखित में आवेदन दिया.आवेदन में तहसीलदार ने रीडर पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. शिकायती आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार बजरंग कुमार साहू का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया और एफआईआर दर्ज की है.

ससुर की हत्या करने वाली बहू को मिली उम्रकैद की सजा
मरवाही में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
हत्या और लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस : एएसपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुताबिक बजरंग कुमार साहू की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष कुमार मालू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

जांजगीर तहसीलदार की रीडर ने की दफ्तर में पिटाई

जांजगीर चाम्पा : तहसीलदार को उन्हीं के चैंबर में पीटने का मामला जिला मुख्यालय में सामने आया है.तहसीलदार को उन्हीं के कार्यालय में काम करने वाले बाबू ने पीटा है.जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में तहसीलदार ने दी है. तहसीलदार बजरंग साहू की मानें तो दफ्तर में काम करने वाले क्लर्क आशीष मालू ने उनके साथ चैंबर में आकर मारपीट की है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष मालू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घटना के बाद से आशीष फरार है.

क्या है पूरा मामला ? : पुलिस के मुताबिक जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू अपने केबिन में काम में व्यस्त थे. दोपहर 2 बजे तहसील दफ्तर का रीडर आशीष कुमार मालू को बुलाकर तहसीलदार ने किसी काम को लेकर पूछताछ की.लेकिन आशीष ने उल्टा जवाब दिया और तहसीलदार बजरंग साहू को खुद को सस्पेंड करने के लिए कहा. लेकिन बजरंग साहू ने मना कर दिया.

''सस्पेंड करने से मना करने पर आशीष ने टेबल पर रखी पानी की बॉटल से तहसीलदार को मारा और चैंबर के बाहर निकल गया. थोड़ी देर बाद फिर आशीष तहसीलदार के चैंबर में घुसा और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी.जब तहसीलदार ने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे कर्मियों ने उन्हें बचाया.घटना के बाद आरोपी आशीष मालू फरार हो गया.'' शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,एएसपी

अफसरों को तहसीलदार ने दी मारपीट की जानकारी : इस घटना की जानकारी तहसीलदार ने अफसरों को दी.इसके बाद नजदीकी पुलिस थाने में लिखित में आवेदन दिया.आवेदन में तहसीलदार ने रीडर पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. शिकायती आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार बजरंग कुमार साहू का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया और एफआईआर दर्ज की है.

ससुर की हत्या करने वाली बहू को मिली उम्रकैद की सजा
मरवाही में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
हत्या और लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस : एएसपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुताबिक बजरंग कुमार साहू की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष कुमार मालू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.