ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: डिप्टी कलेक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी स्टाफ का होगा कोरोना टेस्ट

जांजगीर चांपा में डिप्टी कलेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. CMHO ने कहा कि स्वास्थ्य और पुलिस-प्रशासन के सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

janjgir champa deputy collector found corona positive
डिप्टी कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 8:17 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 9:23 AM IST

जांजगीर-चांप: डिप्टी कलेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एक दिन पहले हुई मीटिंग में डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हुए थे. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग डिप्टी कलेक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री पता कर रहा है और सभी के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिप्टी कलेक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव

दूसरी तरफ डिप्टी कलेक्टर को तुरंत ही कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. लगातार प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कोरोनापॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में विभागों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दे रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: अफवाहों से फैल रहा कोरोना का खतरा, टेस्टिंग में भी आई कमी


सभी स्टाफ का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

इस संबंध में CMHO डॉ. एस आर बंजारे ने कहा कि जिस तरह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसके बाद कर्मचारियों, अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे. पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया है. अब डिप्टी कलेक्टर के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बढ़ता कोरोना का आकंड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार देर रात तक कुल 752 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में 338 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 585 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में कुल 6 हजार 236 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 164 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

जांजगीर-चांप: डिप्टी कलेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एक दिन पहले हुई मीटिंग में डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हुए थे. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग डिप्टी कलेक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री पता कर रहा है और सभी के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिप्टी कलेक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव

दूसरी तरफ डिप्टी कलेक्टर को तुरंत ही कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. लगातार प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कोरोनापॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में विभागों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दे रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: अफवाहों से फैल रहा कोरोना का खतरा, टेस्टिंग में भी आई कमी


सभी स्टाफ का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

इस संबंध में CMHO डॉ. एस आर बंजारे ने कहा कि जिस तरह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसके बाद कर्मचारियों, अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे. पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया है. अब डिप्टी कलेक्टर के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बढ़ता कोरोना का आकंड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार देर रात तक कुल 752 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में 338 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 585 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में कुल 6 हजार 236 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 164 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.