ETV Bharat / state

गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली, सुराग देने वालों को 5 हजार का इनाम

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा पुलिस मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम का सहारा ले रही है. दो गार्ड की हत्या के मामले में आरोपी शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सुराग देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है.

Janjgir Champa Crime News
गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:13 PM IST

गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा पुलिस की नाकामी की चर्चा हो रही है. दो गार्ड की हत्या मामले में अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. आरोपी की तलाश में पुलिस जोर शोर से लगी है. लेकिन हाथ अब तक खाली है.

क्या है पूरा मामला ?: सिवनी गांव की ये घटना है. चांपा थाना में सिवनी गांव है. इस गांव में 4 नवंबर की रात शराब की दुकान में 2 गार्ड की हत्या हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पड़ताल में ये पाया गया कि, आरोपी की तस्वीर CCTV में रिकॉर्ड है. बावजूद इसके पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. डबल मर्डर में पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी है.

पुलिस के हाथ खाली: दोहरे मर्डर केस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आमजन के बीच CCTV को वायरल किया. आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मिले, इसीलिए ऐसा किया गया. बावजूद इसके कोई अहम सुराग अभी तक नहीं मिला है. 4 नवंबर को हत्या की वारदात हुई. 20 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, बावजूद पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है.

इनाम की घोषणा: पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल किया. साथ ही आरोपी के बारे में बताने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने सुराग देने वाले की पहचान गोपनीय रखने की बात कही है. एसपी विजय अग्रवाल ने खुद लोगों से कहा है कि, पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी. एसपी ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में आमजनों से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

CCTV में क्या है: पुलिस ने जो सीसीटीवी जारी किया है. उसमें आरोपी नकाब पहने हुए है. वो काली लिबास में है, उसके हाथ में रॉड जैसा कुछ है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो शराब की दुकान में चोरी कर रहा है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने इस दौरान दो गार्ड को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा और आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, 281 लापता लोगों की तलाश की, घरों में लौटी खुशियां
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा पुलिस की नाकामी की चर्चा हो रही है. दो गार्ड की हत्या मामले में अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. आरोपी की तलाश में पुलिस जोर शोर से लगी है. लेकिन हाथ अब तक खाली है.

क्या है पूरा मामला ?: सिवनी गांव की ये घटना है. चांपा थाना में सिवनी गांव है. इस गांव में 4 नवंबर की रात शराब की दुकान में 2 गार्ड की हत्या हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पड़ताल में ये पाया गया कि, आरोपी की तस्वीर CCTV में रिकॉर्ड है. बावजूद इसके पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. डबल मर्डर में पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी है.

पुलिस के हाथ खाली: दोहरे मर्डर केस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आमजन के बीच CCTV को वायरल किया. आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मिले, इसीलिए ऐसा किया गया. बावजूद इसके कोई अहम सुराग अभी तक नहीं मिला है. 4 नवंबर को हत्या की वारदात हुई. 20 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, बावजूद पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है.

इनाम की घोषणा: पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल किया. साथ ही आरोपी के बारे में बताने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने सुराग देने वाले की पहचान गोपनीय रखने की बात कही है. एसपी विजय अग्रवाल ने खुद लोगों से कहा है कि, पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी. एसपी ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में आमजनों से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

CCTV में क्या है: पुलिस ने जो सीसीटीवी जारी किया है. उसमें आरोपी नकाब पहने हुए है. वो काली लिबास में है, उसके हाथ में रॉड जैसा कुछ है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो शराब की दुकान में चोरी कर रहा है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने इस दौरान दो गार्ड को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा और आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, 281 लापता लोगों की तलाश की, घरों में लौटी खुशियां
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.