ETV Bharat / state

पीएम-डीएम मीटिंग: प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने दिया जवाब - pm dm meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के हालात को लेकर 10 राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक ली. बैठक में जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार भी शामिल हुए. बैठक में कलेक्टर ने पीएम मोदी को बताया कि पिछले दिनों कोरोना के आंकड़ों में काफी सुधार आया है, साथ ही वे गांव-गांव में वैक्सीनेशन पर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

janjgir collector yashwant kumar
यशवंत कुमार, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:33 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:02 PM IST

जांजगीर-चांपा: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण निर्मित हुई विपरीत परिस्थितियों के कारण कई जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को देश के 10 राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक ली. बैठक में जांजगीर-चांपा कलेक्टर कलेक्टर यशवंत कुमार भी शामिल हुए.

पीएम-डीएम मीटिंग में जुड़े जांजगीर-चांपा कलेक्टर

पीएम की बैठक में जांजगीर कलेक्टर रहे मौजूद

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, बचाव और कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी. कलेक्टर ने पीएम मोदी को बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में पिछले दिनों कोरोना के आंकड़ों में काफी सुधार आया है. लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आ सके.

'गांव-गांव वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं प्रेरित'

कलेक्टर यशवंत कुमार ने पीएम मोदी को बताया कि वे लगातार गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके. जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन रिफिलिंग की व्यवस्था बेहतर है. उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्जीसन युक्त बिस्तर बढ़ाए गए हैं. जिले में 1,691 कुल बेड हैं, जिनमें से 883 खाली हैं. ऑक्सीजन बेड 297 खाली हैं. आईसीयू बेड 20 तैयार हैं, इसमें से 9 पर मरीज हैं. 11 आईसीयू बेड खाली हैं.

पढ़ें- 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण के सार्वाधिक मामलों वाले राज्यों और जिलों के अधिकारियों से बातचीत की. इस बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

जांजगीर-चांपा: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण निर्मित हुई विपरीत परिस्थितियों के कारण कई जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को देश के 10 राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक ली. बैठक में जांजगीर-चांपा कलेक्टर कलेक्टर यशवंत कुमार भी शामिल हुए.

पीएम-डीएम मीटिंग में जुड़े जांजगीर-चांपा कलेक्टर

पीएम की बैठक में जांजगीर कलेक्टर रहे मौजूद

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, बचाव और कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी. कलेक्टर ने पीएम मोदी को बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में पिछले दिनों कोरोना के आंकड़ों में काफी सुधार आया है. लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आ सके.

'गांव-गांव वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं प्रेरित'

कलेक्टर यशवंत कुमार ने पीएम मोदी को बताया कि वे लगातार गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके. जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन रिफिलिंग की व्यवस्था बेहतर है. उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्जीसन युक्त बिस्तर बढ़ाए गए हैं. जिले में 1,691 कुल बेड हैं, जिनमें से 883 खाली हैं. ऑक्सीजन बेड 297 खाली हैं. आईसीयू बेड 20 तैयार हैं, इसमें से 9 पर मरीज हैं. 11 आईसीयू बेड खाली हैं.

पढ़ें- 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण के सार्वाधिक मामलों वाले राज्यों और जिलों के अधिकारियों से बातचीत की. इस बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : May 20, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.