ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

जांजगीर-चांपा में कलेक्टर और एसपी ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

janjgir-champa
जांजगीर-चांपा
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:12 PM IST

जांजगीर-चांपा: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी पारुल माथुर ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. कचहरी चौक से नेताजी चौक, बीटीआई चौक होते हुए शहर के कई स्थानों में होकर फ्लैग मार्च गुजरा. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई.

जांजगीर-चांपा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई

कलेक्टर ने कचहरी चौक पर उपस्थित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाएं. लॉकडाउन अवधि में केवल मेडिकल कारणों से ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

टीकाकरण केंद्र में जाने के लिए पहचान पत्र जरूरी

टीकाकरण के लिए पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड या पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र तक जाने की अनुमति होगी. एसपी पारुल माथुर ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान‌ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोरोना वायरस से बचाव संबंधी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें. अनावश्यक बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. ध्यान रहे कि कोई स्वास्थ्यगत कारणों से जाने वाले किसी व्यक्ति परेशानी का सामना ना करना पड़े.

14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन

इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने बाहर घूमते हुए लोगों से बाहर निकलने का कारण भी पूछा. लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोकथाम और आमजनों की सुरक्षा के लिए संपूर्ण जिले को 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि घर पर ही रह कर खुद को और परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें. क्योंकि बचाव ही सुरक्षा है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पैदल फ्लैग मार्च किया.

जांजगीर-चांपा: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी पारुल माथुर ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. कचहरी चौक से नेताजी चौक, बीटीआई चौक होते हुए शहर के कई स्थानों में होकर फ्लैग मार्च गुजरा. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई.

जांजगीर-चांपा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई

कलेक्टर ने कचहरी चौक पर उपस्थित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाएं. लॉकडाउन अवधि में केवल मेडिकल कारणों से ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

टीकाकरण केंद्र में जाने के लिए पहचान पत्र जरूरी

टीकाकरण के लिए पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड या पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र तक जाने की अनुमति होगी. एसपी पारुल माथुर ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान‌ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोरोना वायरस से बचाव संबंधी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें. अनावश्यक बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. ध्यान रहे कि कोई स्वास्थ्यगत कारणों से जाने वाले किसी व्यक्ति परेशानी का सामना ना करना पड़े.

14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन

इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने बाहर घूमते हुए लोगों से बाहर निकलने का कारण भी पूछा. लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोकथाम और आमजनों की सुरक्षा के लिए संपूर्ण जिले को 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि घर पर ही रह कर खुद को और परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें. क्योंकि बचाव ही सुरक्षा है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पैदल फ्लैग मार्च किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.