जांजगीर चांपा: यूनियन पब्लिक सर्विस कमाशन(UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें जिले के डभरा ब्लॉक मुख्यालय के जवाली के रहने वाले सौरभ कपूर ने ऑल ओवर इंडिया में 202 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. सौरभ जिले का पहला आर्मी ऑफिसर होगा.
सौरभ कपूर के चयन होने की जानकारी मिलने के बाद उसके घर में दीपावली जैसा माहौल है. सौरभ ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सभी लोग खुद के लिए और अपने परिवार के लिए जिंदगी जीते है लेकिन सैनिक पूरे देश के लिए जीता है और वह चाहता है कि वो अपने देश के लिए जिए.
सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुआ प्रभावित
सौरभ ने बताया कि सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पढ़ाई करने के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को देखकर वो प्रभावित हुआ है. सौरभ का बड़ा भाई भी सैनिक स्कूल में पढ़ रहा था अपने बड़े भाई को आदर्श मानकर उसने भी सैनिक स्कूल में दाखिला ले लिया जिसके बाद वहां के वातावरण से प्रभावित होकर उसने आर्मी ऑफिसर बनने का प्रण लिया.
माता-पिता का मिला भरपूर सहयोग
वहीं जब सौरभ के पिता फिरत कपूर से हमने बातचीत की तो वह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सपना पूरा हो गया उनका कहना है कि वह खुश है कि उनका बेटा देश के लिए जिएगा उन्होंने कहा कि सेना का एक अधिकारी 5 अधिकारियों के बराबर होता है. वहीं सौरभ के बड़े भाई ने कहा कि वह भी सैनिक स्कूल में पढ़े हैं मगर उनमें कुछ कमियां रह गई थी जिसे उनके छोटे भाई ने पूरी कर दी.