जांजगीर चांपा : जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा (Jajepur MLA Keshav Chandra) के निवास में हुए चोरी के बाद उनके पीए के मकान का भी ताला टूटा और पुलिस जांच के नाम पर अब तक सिर्फ जांच ही कर रही है. जैजैपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और बढ़ते अपराध के लिए विधायक केशव चंद्रा ने पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया (Jajepur MLA allegation on the police) है. जैजैपुर विधायक ने अब पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
विधायक की चेतावनी नहीं पकड़े चोर तो होगा घेराव क्यों आई ऐसी नौबत : जांजगीर चांपा जिला के जैजैपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है. जैजैपुर विधायक (Jajepur MLA Keshav Chandra warning to the police) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में जिस दिन मानसून सत्र शुरू हुआ. उसी दिन उनके जैजैपुर के सुने मकान में चोरी हुई थी. घटना के दिन से पुलिस के आला अधिकारी मौके में पहुंचे. लेकिन जैसे जैसे मानसून सत्र समाप्त होता गया. वैसे ही पुलिस की जांच कमजोर होती गई. अब जैजैपुर थाना प्रभारी को ही बदल दिया गया है.पुलिस की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है.'' लिहाजा केशव चंद्रा ने 22 अगस्त तक जैजैपुर क्षेत्र में हुए चोरी और अपने घर की चोरी का खुलासा नहीं करने पर 23 अगस्त को जैजैपुर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.क्या है पुलिस का बयान : इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि '' जैजैपुर विधायक के निवास में हुए चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी रखे है और आईटी सेल को भी लगाया गया है. लगातार संदेहियों की धरपकड़ की जा रही है. पूछताछ कर रहे है ,इसके अलावा अन्य मामलों में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस व्यवस्था पर सवाल : जिले में बढ़ते अपराध के लिए जैजैपुर विधायक ने जिले की लचर पुलिस व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस पर शराब के कारोबारियों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया गया है.केशव चंद्रा ने अपने घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस पर निशाना साधा है और अब आंदोलन की चेतावनी दी है.