जांजगीर: 15 जून की रात हुए महिला की हत्या का खुलासा जांजगीर पुलिस (janjgir police) ने कर दिया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही है. आरोपी पति ने पत्नी के मर्डर और लूट की कहानी (story of wife murder and robbery) रची और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. लेकिन दो दिन बाद ही पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री सबके सामने लाकर रख दी. आरोपी पति सहित 3 गिरफ्तार किए गए है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.
इस संबंध में जांजगीर एसपी पारुल माथुर (Janjgir SP Parul Mathur) ने प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 15 जून को पंतोरा चौकी में देवेंद्र सोनी ने एक FIR दर्ज कराई. जिसमें ये बताया गया कि उसके साथ कोरबा से बिलासपुर जाते समय लूट की घटना हुई. इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी दीप्ति सोनी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है. मामले में 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 397, 302 के तहत केस दर्ज किया गया.
मृतका के पति ने ही की हत्या
SP ने बताया कि घटना की जांच के दौरान प्रार्थी देवेंद्र सोनी की बातें घटनाक्रम के हिसाब से मैच नहीं हो रही थी. पुलिस ने हर पहलू से जांच की. लोकेशन और टैक्नीकल डेटा के जरिए जांच करते हुए इस बात का खुलासा हुआ कि देवेंद्र सोनी ने जो बाते बताई थी, वो सब झूठी थी. इस बात का खुलासा हुआ कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस ने कड़ाई से जब देवेंद्र सोनी से पूछताछ की तो उसने पूरी बात कबूल की.
प्री प्लांड मर्डर
देवेंद्र सोनी ने बताया कि उसे उसकी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. जिसकी वजह से उसने इस पूरे घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने हत्याकांड (murder) में अपने दो साथियों की मदद ली. प्रदीप सोनी और उसकी पत्नी भी इस पूरी प्लानिंग में शामिल थे. तीनों घटना के पहले घटनास्थल पर रेकी के लिए भी गए थे और मर्डर की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत आरोपी 14 जून को बैंक संबंधी काम का बहाना बनाकर दीप्ती सोनी को बलौदा के रास्ते कोरबा लाया. जहां रात में कोरबा से वापसी के दौरान प्री प्लांनिंग के तहत फ्रेश होने के लिए रुका. प्लानिंग के तहत घटनास्थल में मौजूद प्रदीप सोनी और उसकी पत्नी शालू कार के अंदर आए और दोनों ने कार के अंदर ही नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर दीप्ती की हत्या कर दी.
Dhamtari Crime News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या
हत्या को लूट की घटना में बदलने के लिए इन लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप और 45 हजार कैश लेकर मोटर साइकिल से फरार हो गए. आरोपी पति देवेंद्र सोनी ने लूट और हत्या की झूठी कहानी बनाकर पुलिस में केस दर्ज करवाया.
मृतका के परिजनों ने जताया था शक
मृतका के परिजनों को आरोपी पति पर पहले से ही शक था. परिजनों के बयान के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलास करते हुए आरोपी देवेंद्र सोनी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
बिलासपुर की रहने वाली दीप्ति सोनी का विवाह बिलासपुर के ही देवेन्द्र सोनी के साथ कुछ सालों पहले हुआ था. शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह शुरू हो गया. इसके बाद दीप्ति सोनी के पति ने उसका मायके आना-जाना बंद करा दिया. सभी रिश्तेदारों के नंबर भी मोबाइल से डिलीट कर दिए थे. 15 जून की रात लूट और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही मृतका के परिजन दामाद पर शक जाहिर कर रहे थे. पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा था. जो कि आखिरकार सच निकला.